राजकीय इंटर कालेज बुरांसखंडा को नेहा जोशी ने स्मार्ट क्लास के उपकरण किए वितरित,स्मार्ट क्लास से स्मार्ट बनेंगे छात्र

देहरादून। वृहस्पतिवार को राजकीय इंटर कॉलेज, बुरांसखंडा में भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने उत्तराखंड फर्स्ट अभियान के तहत नोटबुक वितरण एवं बच्चों के स्मार्ट क्लासेस के लिए कंप्यूटर सहित अन्य डिजिटल उपकरण भेंट किए। नेहा जोशी ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए कहा कि जब बच्चे स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे तो स्मार्ट बनेंगे, इसके लिए शिक्षकों को भी स्मार्ट बनना होगा। उन्होंने कहा कि वह पूरे उत्तराखंड में विभिन्न कार्यक्रमों में जाती हैं, लेकिन जो परिवार का माहौल मसूरी विधानसभा में देखने को मिलता है और कहीं नहीं मिलता। उन्होंने बच्चों से आव्हान किया कि वे केवल पढाई में ही नहीं वरन खेलकूद, संस्कृति सहित अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में कई तरह की कमिंयां होती है लेकिन यह विद्यालय ऐसा है जहां पूरे शिक्षक होने के साथ ही यहां के बच्चे शिक्षा, खेल, विज्ञान में विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, जबकि ये बच्चे मीलों पैदल चलकर स्कूल आते हैं। अगर इन्हें थोड़ा सहारा मिले तो ये निश्चित अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य व देश में अपना नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि जो प्राइवेट स्कूलों में सुविधाएं हैं वह सरकारी स्कूलों में लाने का प्रयास हम और मसूरी विधानसभा के विधायक गणेश जोशी जी कर रहे हैं। इसी कड़ी में यहां पर स्मार्ट क्लास के उपकरण दिए गये। इसके लिए उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसके लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी तो उसका प्रबंध भी किया जायेगा। उन्होंनेे यह भी कहा कि जो बच्चे जीवन में संघर्ष कर आगेे बढते हैं उन्हें ही मंजिल मिलती है।

 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता अनुज कौशल, मसूरी मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री नरेंद्र मेलवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य  पुरण कोहली, बालम बिष्ट, कुशल राणा,  अरविंद सेमवाल,  कमला थपलियाल,  अनिता धनाई, घनश्याम नेगी, सुनील चमोली, सुमित भंडारी सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विभिन्न ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!