नई शिक्षा नीति के खास पहलुओं पर नवयुग का अभिनंदन पुस्तक विमोचन,पढ़िए क्या है खास

देहरादून । नई शिक्षा नीति 2020 हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के अथक प्रयासों और दूरदर्शिता के कारण ऐतिहासिक 34 वर्षों के उपरांत जारी हुई है। इस नीति के जारी होने से हमारे देश के बच्चे अब नये क्षितिज की ओर बढेंगे। अब हमारे छात्र होंगे आत्मविश्वास से भरे हुए और पढाई के साथ-साथ तकनीकी रूप से भी होंगे सक्षम। यह कहना है प्रदेश के राज्य मंत्री संजय सहगल, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य मंत्रालय का।

यह विचार उन्होंने साझा किये अमित पोखरियाल, अध्यक्ष पीआरएसआई देहरादून चैप्टर और सचिव अनिल सती के साथ, मौका था “भारत की नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: नवयुग का अभिनन्दन” पुस्तक जो नई शिक्षा नीति पर प्रबुद्धजनों के विचारों का बेहतरीन संकलन है को भेंट करने का। यह पुस्तक अमित पोखरियाल और अनिल सती ने संयुक्त रूप से संजय सहगल, उपाध्यक्ष, एनआरएचएम को भेंट की।

संजय सहगल कहा कि पीआरएसआई देहरादून चैप्टर का यह प्रयास बहुत ही प्रशंसनीय है और इसमें देश और प्रदेश के हर वर्ग के प्रबुद्धजनों ने अपने विचार व्यक्त किये हैं । उन्होंने यह भी कहा कि पीआरएसआई देहरादून चैप्टर को स्वास्थ्य विभाग के साथ भी काम करना चाहिए विशेषकर भारत सरकार और राज्य सरकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी जनजागरण योजनाओं का भी प्रचार प्रसार करना चाहिए क्योंकि जनसम्पर्क का माध्यम सबसे बेहतर माध्यम है आमजन से जुड़ने के लिए। उन्होंने कहा कि वह लगातार एनआरएचएम की योजनाओं को प्रदेश हित में लागू करने हेतु प्रयासरत हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!