कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से प्रसाद विहार वेलफेयर मेन्टीनेन्स सोसाइटी के पदाधिकारियों ने की भेंट,80 मीटर बाउन्ड्री वाल को बनाने का दिया मंत्री ने आश्वासन

देहरादून । आज न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में प्रसाद विहार वेलफेयर मेन्टीनेन्स सोसाइटी (RWA), ए0डब्लू0एच०ओ० के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया कि सैनिक कल्याण आवास संगठन (AWHO), नई दिल्ली के द्वारा प्रसाद विहार, ए.डब्लू.एच.ओ. कालोनी, शिकारपुर, लण्ढौरा, जिला हरिद्वार में लगभग 3500 मीटर लम्बी तथा 2.5 मीटर ऊँची बाउन्ड्री वाल बनाकर 1990 में एक गेटेड कालोनी विकसित करायी गई थी।


उन्होंने कहा हमारी कालोनी की पूर्व दिशा की तरफ एक व्यक्ति (दामोदर प्रसाद) का खेत है, जिसमे संबंधित व्यक्ति ने अपनी हद तक पेड लगा रखे थे। इसके पश्चात उस व्यक्ति ने खेत की मिट्टी उठानी शुरु कर दी, जिससे कालोनी की बाउन्ड्री वाल लगभग 80 मीटर गिर गई । बाउन्ड्री वाल के टूटने से आये दिन कालोनी के अन्दर चोरी की अनेक घटनाएं हो चुकी है तथा सुरक्षा का खतरा भी बढ़ गया है।जिस कारण कालोनी वासियों को काफी नुकसान उठाना पड रहा है।

सोसायटी के सदस्यों ने मंत्री जोशी से कालोनी की गिरी हुई लगभग 80 मीटर बाउन्ड्री वाल को उत्तराखण्ड सैनिक कल्याण मन्त्रालय के द्वारा निर्माण कराने जाने का अनुरोध किया। जिसपर मंत्री गणेश जोशी ने सोसायटी के सभी सदस्यों को सकारात्मक आश्वासन देते हुए संबंधित जिले के जिलाधिकारी को तत्काल मामले का संज्ञान लेने ओर तुरंत उसके समाधान के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष सतेंद्र सिंह केंतुरा, सूबेदार विजय सिंह राणा, कैप्टन आलम सिंह भंडारी,धर्म वीर सिंह, घन्नी लाल, एन. एस बुटोला, मीना, ऊषा रानी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!