शिक्षा महानिदेशक से मिले शिक्षक संघ के पदाधिकारी,शिक्षकों की कई मांगों को पूरा करने की मांग,22 जुलाई को होगी अहम बैठक

देहरादून । राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने आज शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी से मुलाकात कर शिक्षकों की कई मांगों को लेकर मुलाकात की और उन मांगों को पूरा करने की मांग शिक्षा महानिदेशक से की। क्या मांगे शिक्षा महानिदेशक से पूरी करने को लेकर रखी गई है वह इस प्रकार है।

अनिवार्य हस्तांतरण में डायट और एससीईआरटी के एलटी के शिक्षकों को दुर्गम डाइट का विकल्प दिए जाने की मांग की गई है।

शिक्षकों और कार्मिकों के पोर्टल त्रुटियों को संशोधित करने का अवसर देते हुए हस्तांतरण में शामिल किया जाए। जिससे उनके प्रत्यावेदनों को निस्तारण हो सके।

डायटों के लिए महा दिसंबर 2022 में मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित शिक्षकों की पदस्थापना की जाए।

मेडिकल वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को यथावत रखते हुए वेतन आहरण करने की अनुमति प्रदान की जाए।

दुर्गम से सुगम एवं दुर्गम से दुर्गम में हुए ट्रांसफर को दुर्गम बने रहने की अनुमति प्रदान की जाए।

सुगम से दुर्गम श्रेणी में हस्तांतरित शिक्षक शिक्षिकाओं को विकल्प का अवसर दिया जाए जिन्होंने पूर्व में विकल्प नहीं दिया था।

पारस्परिक स्थानांतरण की सूची निर्गत की जाए।

राजकीय शिक्षक संगठन अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रदेश महामंत्री रमेश प्रणाली का कहना है कि राजकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की पहली बैठक देहरादून में 22 जुलाई को होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!