फॉरेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा की ओएमआर सीट वायरल होने का मामला,आयोग का स्पष्टीकरण,साइबर सेल करेगा जांच

 

देहरादून । सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा रविवार को कराई गई अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा सोशल मीडिया में ओएमआरसीट और कुछ प्रश्न पत्र के वायरल होने से सवालों के घेरे में आ गई थी। लेकिन आयोग के द्वारा अब पूरे मामले को लेकर पुष्टि की गई है, आयोग का कहना है कि किसी तरह की कोई गड़बड़ी की आशंका फारेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा को लेकर नहीं है। रविवार को आयोजित हुई परीक्षा के बाद शोसल मीडिया में तेजी से कुछ ओएमआरसीट और कुछ प्रशन्न पत्र वायर होने लग गए जिसके बाद कई लोग आंशका जताने लग गए कि फ़ारेस्ट गार्ड के लिए आयोजित की गई परीक्षा का प्रशन्न पत्र लीक हुआ है,लेकिन आज आयोग ने परीक्षा को लेकर पुष्टि की और कहा कि परीक्षा पारदर्शिता के साथ संम्पन हुई है । शोशल मीडिया और कुछ समाचार पत्रों के द्वारा जो खबरे प्रकाशित की गई उसका आयोग खण्ड करता है,सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि फ़ारेस्ट गार्ड के लिए आयोजित की गई परीक्षा पूरी पादर्शिता के साथ संम्पन हुई है,साथ ही जो भ्रंतिया पेपर लीक करने को लेकर फैलाई जा रही है आयोग उसका खण्डन करता है ।

वायरल पोस्ट पर आयोग का स्पष्टीकरण

सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के समक्ष आज बेरोजगार संघ और यूकेडी युवा मोर्चा के द्वारा वॉयरल हुई पोस्ट पर जांच की मांग की गई,जिसके बाद आयोग ने उन दो पोस्टों को लेकर स्पष्ट किया जो शोसल मीडिया पर हो रही थी,आयोग ने पहली वॉयरल पोस्ट के तथ्यों पर स्पष्टीकरण करते हुए। कहा कि। 122367 2277 अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थी की मूल ओएमआर सीट की इमेज वायरल हुई है,यह अभ्यार्थी जसपाल शर्मा है जिनका मोबाइल नम्बर 9805959463 है और उन्होंने परीक्षा समाप्त होने बाद ओएमआर सीट की फोटो खींचकर रात 8 बजे वट्सप पर अपलोड की जो वॉयरल हो गयी । वही दूसरी अभिलेख दूसरी पाली की परीक्षा के प्रश्न पत्र संख्या 41 से लेकर 49 तक 9 पश्नो की ओएमआर सीट की फोटो वायरल की गई है जो 9152358462 मोबाइल से अपलोड की गई है, जिस पर आयोग के नम्बर से कई बार कॉल किया जो बन्द चल रहा है, true caller में नम्बर सर्च करने पर फेक न्यूज़ नाम से नम्बर दिखा रहा है । इसलिए आयोग ने निर्णय लिया है कि समस्त तथ्यों में ज्यादा गंभीरता नही है,लेकिन फिर भी आयोग ने उत्तराखंड पुलिस के साइबर सेल से मामले की जांच कराने की बात कही है।

परीक्षा कक्ष में फ़ोन पर प्रतिबन्ध पर होगा बड़ा निर्णय

ओएमआर सीट के वायरल होने के बाद सेवा अधीनस्थ चयन आयोग ने आगे की परीक्षाओं को लेकर परीक्षा कक्ष के भीतर फोन ना जा पाए इसको लेकर कड़े कदम उठाने के निर्णय लेने की बात भी कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!