पुलवामा हमले की दूसरी वर्षी पर कांग्रेस ने शहीद मोहन लाल रतूड़ी के परिजनों को किया सम्मानित,शहीदों के ऋण कभी न चुकाने की कही बात

देहरादून: पुलवामा आतंकवादी हमले की दूसरी बरसी के अवसर पर आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हमले में शहीद हुए कांवली रोड निवासी सीआरपीएफ के एएसआई मोहन लाल रतूड़ी के आवास जा कर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर शहीद को श्रद्धांजलि देने के साथ साथ शहीद के परिजनों को सम्मानित करने का काम किया। इस अवसर पर  धस्माना ने शहीद मोहन लाल की धर्मपत्नी  सरिता उनकी पुत्रियों वैष्णवी व गंगा तथा सुपुत्र श्रीराम को शाल व अंग वस्त्र पहना कर सम्मान पत्र व उपहार भेंट किये।  धस्माना ने कहा कि हम किसी भी सम्मान या उपहार से शहीदों का ऋण नहीं उतर सकते । उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह के आह्वाहन पर पर्यजन राज्य में सैन्य बलों व अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए धन्यवाद जवान अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर हाल में अपने सैन्य बलों के साथ खड़े हैं। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सचिव जगदीश धीमान, प्रदेश सचिव मंजू त्रिपाठी, कुलदीप जखमोला, गुड्डू डबराल अनिल डोबरियाल कानुज दत्त शर्मा भी धस्माना के साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!