ग्रामीण क्षेत्रों में एक रुपये तो शहरी क्षेत्रों में 100 रुपये में लग जायेगा पानी का कनेक्शन,गरीबों की होगी कई हजार रुपये कि बचत

देहरादून । उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार जल जीवन मिशन के तहत जहां ग्रामीण क्षेत्रों में एक रुपए में पानी का कनेक्शन दे रही है वहीं शहरी क्षेत्रों के गरीब लोगों के लिए भी सरकार ने बेहद कम दाम पर पानी के कनेक्शन देने पर मुहर लगा दी है। राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों के बीपीएल समेत अन्य गरीबों को महज 100 रुपये में पानी का कनेक्शन देगी। 100 वर्ग मीटर से कम भूमि पर मकान बनाने वाले को भी इतने रुपये में कनेक्शन दिया जाएगा। अभी इसी कनेक्शन के लिए लोगों को आठ हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते थे। कैबिनेट फैसले के इस योजना का सामान्य संवर्ग के साथ ही एससी- एसटी लोगों को भी लाभ मिलेगा। पेयजल कनेक्शन देने को लेकर राज्य में मौजूदा व्यवस्था के तहत अभी एससी एसटी को शहरी क्षेत्र में पानी का कनेक्शन 1000 रुपये में मिलता है। जबकि सामान्य संवर्ग के लोगों को 200 वर्ग मीटर भूमि पर भवन के लिए पानी का कनेक्शन लेने पर आठ हजार रुपये चुकाने होते हैं। भले ही मकान बनाने वाला का आर्थिक स्तर कैसा भी हो।जिन लोगों के पुराने घर हैं, उन्हें भी अपना पेयजल कनेक्शन नियमित कराने में आसानी होगी। कैबिनेट के इस फैसले का लाभ मलिन बस्तियों के साथ ही देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर, नैनीताल समेत पहाड़ के जिलों में गांव से शहरी क्षेत्र में आकर मकान बनाने वालों को भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!