पीएम ने जनता से की अपील,प्रकाश फैलाकर कोरोना को भगाएं, जनता से मांगे 9 मिनट
देहरादून । कोरोना वायरस महामारी की जंग से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की जनता के नाम सन्देश दिया,सन्देश में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल जो रात 9 बजे 9 मिनट देश की जनता से मांगते हुए घर की सभी लाइट बन्द करते हुए घर की बालकनी या दरवाजे में दीपक,मोमबत्ती या फोन की टार्च से प्रकाश करने की अपील की है ताकि कोरोना को हराया जाएं। पीएम ने कहा कि हमे प्रकाश की ओर जाना है कोरोना की वजह से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, इस लिए हमे प्रकाश की ओर जाना है, और कोरोना के अंधकार के संकट को दूर करने के लिए प्रकाश की ताकत का ऐहसास करना है। जिसके लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइट बन्द कर प्रकाश फैला कर कोरोना के अंधकार को मिटाना है,हमे ये भी ऐहसास करना है कि हम अकेले नही है,130 करोड़ देशवासी साथ है । प्रधानमंत्री ने इस दौरान सभी से सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखने की अपील भी की है। प्रधानमंत्री मंत्री ने इस दौरान कहा कि देश वासियों ने सामूहिकता का परिचय दिया है। प्रधानमंत्री ने सोशल डिस्टेसिंग को ही कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रामबाण इलाज बताया है ।