कोरोना पर उत्तराखंड में सियासत शुरू,आईशूलेशन वार्ड बना रण का मैदान


देेेहरादून । दून अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष  सूर्यकान्त धस्माना के दून हॉस्पिटल के आईशूलेशन वार्ड में जाने पर भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता व विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने घोर आपत्ति जताई, उन्होंने कहा कि कोरोना से आज भारत ही नहीं पूरा विश्व जूझ रहा है और उत्तराखण्ड सरकार ने इसमें इतनी सवेंदनशीलता दिखाई है कि तत्काल प्रभाव से इसके लिए 50 करोड़ का बजट प्रावधान करते हुए आईशूलेशन वार्ड के इंतजाम तक कर दिये हैं । चौहान ने कहा कि कल जब एक प्रशिक्षु आइएफएस में कोरोना की पुष्टि हुई तो सरकार ने तत्काल उन्हें आईशूलेशन उपलब्ध करने के साथ ही कोई अन्य जनमानस इसकी चपेट में न आने पाय इसकी भी ब्यवस्था की है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी पुरानी आदत के चलते इस गंभीर और संबेदनशील मामले में भी अपनी असंबेदनशीलता व सस्ती राजनीति करने से पीछे नहीं हटी क्योंकि पूरा विश्व जानता है कि इस बीमारी में मरीज के साथ ही अन्य लोगों को भी अत्यधिक सावधानी बरती जानी सभी के लिए आवश्यक है किन्तु कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री धस्माना जी ने आईशूलेशन बिजिट कर एक सुरक्षा चैन को ही नहीं तोड़ा बल्कि इससे अन्य जनमानस के लिए भी संक्रमण का खतरा पैदा कर दिया है । चौहान ने कहा कि जहाँ तक प्रशिक्षु आइएफएस के स्वास्थ्य की चिंता का सवाल है तो उसके लिए हॉस्पिटल प्रशासन से वार्ता कर हालचाल और तैयारियों से सम्बंधित जानकारी जानी जा सकती थी किन्तु आईशूलेशन में भीड़ भाड़ लेकर फोटो खींचाना आईशूलेशन की सुरक्षा कवच को तोड़कर अन्य जनमानस में भी इस संक्रमण को फ़ैलाने और इतने गंभीर मामले में असम्बेदनशीलता दिखाकर सस्ती व हल्की राजनीती करना और निंदनीय है | चौहान ने कहा कि कांग्रेस अपनी इस हल्की राजनीति से बाज आये और भविष्य में ऐसी संबेदनशील मामलों में थोड़ा मानवीय दृष्टिकोण निभाए न कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए आम जन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करे |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!