उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज,नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर निर्देश जारी,जानिए कितने परीक्षा केंद्र बनाए गए है अति संवेदनशील

देहरादून द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी, देहरादून की अध्यक्षता मेंे दिनांक 28 मार्च, 2022 से 19 अप्रैल, 2022 तक आयोजित होने वाली परिषदीय परीक्षा-2022 के सभी केन्द्र व्यवस्थापकों/कस्टोडिएन के साथ गोर्वधन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, सुमननगर, धर्मपुर के सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून, जिला शिक्षा अधिकारी(मा0) देहरादून, जिला शिक्षा अधिकारी(प्रा0), देहरादून, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, देहरादून एवं समस्त केन्द्रव्यवस्थाक/कस्टोडिएन उपस्थित रहंे।

जनपद में कुल-122 परीक्षा केन्द्र निर्धारत किये गये है, जिसमें में से 03 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील केन्द्र बनाये गये है। वर्ष-2022 में हाईस्कूल में कुल संस्थागत परीक्षार्थियों की संख्या-14681 (बालक-7219 व बालिका-7462) एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या-91 (बालक-61 व बालिका-30) तथां इंटरमीडिएट में कुल संस्थागत परीक्षार्थियों की संख्या-11306 (बालक-4995 व बालिका-6311) एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या-140 (बालक-64 व बालिका-76) है। प्रत्यके परीक्षा केन्द्र पर एक केन्द्रव्यवस्थापक व एक कस्टोडिएन की नियुक्ति की गयी है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक कक्ष हेतु दो कक्ष निरीक्षक नियुक्त किये गये है।

सर्वप्रथम डॉ0 मुकुल कुमार सती, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा परिषदीय परीक्षाओं के सफल संचालन के संबंध में सभी केन्द्रव्यवस्थापको ंको आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये,। तत्प्श्चात कमलेश कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी(मा0) द्वारा प्रस्तुतीरण के माध्यम से बैठक में उपस्थित सभी केन्द्रव्यवस्थापकों/कस्टोडिएन को उŸाराखण्ड विद्यालयी शिक्षा, रामनगर से प्राप्त मुख्य दिशा-निर्देशों को विस्तार से अवगत कराया गया। जो निम्नवत् हैः-
1. परीक्षा भवन का समस्त प्रबन्ध एवं अनुशासन का दायित्व केन्द्र-व्यवस्थापक का होगा।
2. केन्द्र-व्यवस्थापक आन्तरिक सचल दल का गठन परीक्षा पूर्व कर लेगें।
3. परीक्षा भवन के गेट में परीक्षा अवधि में ताला न लगाया जाय।
4. केन्द्र-व्यवस्थापक उन सभी परीक्षार्थियांे की सूची निर्मित कर परिषद् कार्यालय को प्रेषित करेंगें, जिनके सम्बन्धी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा कार्य में सहयोग हेतु लगाये गये है।
5. परीक्षा केन्द्र पर सहयोग हेतु केन्द्र-व्यवस्थापक, परीक्षा प्रभारी एवं 02 अन्य अध्यापकों को सहायक निरीक्षक के रूप में उसी विद्यालय में रोके रखेंगें एवं इन्हें कक्ष-निरीक्षक कार्य से मुक्त रखा जायेगा।
6. मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा कक्ष-निरीक्षकों की ड्यूटी लगाते समय किसी भी कक्ष-निरीक्षक का नाम अंकित नहीं किया जायेगा बल्कि कक्ष-निरीक्षकों की संख्या अंकित की जायेगी।
7. परीक्षा केन्द्रों में समस्त कक्ष-निरीक्षकों की नियुक्ति वाह्य विद्यालयों से की जायेगी।
8. प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 02 कक्ष-निरीक्षकों का होना आवश्यक है।
9. किसी भी दशा में एक कक्ष में एक ही संस्था के दोनों कक्ष-निरीक्षक नहीं रखे जाने चाहिए।
10. ऐसे अध्यापकों को कक्ष-निरीक्षक के दायित्व से मुक्त रखा जाय जिनके पाल्य उस परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे रहे हो।
11. पाँच कमरों के बीच में 01 अवमोचक की व्यवस्था की जानी है।
12. परीक्षा केन्द्रों में कक्ष-निरीक्षक एवं परीक्षार्थियों हेतु मोबाइल फोन, कैल्कूलेटर अथवा अन्य इलैक्ट्रानिक डिवाइस को अपने पास रखना पूर्णतया प्रतिबन्धित है।
13. परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के आधे घंटे के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाय।
14. जिन परीक्षार्थियों के नाम नामावली सूची में नहीं है, उन्हें परीक्षा में शामिल न होने दिया जाय। परन्तु जिन परीक्षार्थियों का केन्द्र परिवर्तन आपके यहाँ हुआ है उनको परीक्षा में सम्मिलित होने दें।
15. प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा के पर्याप्त प्रबन्ध कर लिये जाय।
16. प्रश्न-पत्रों को डबल लॉक वाली स्टील की आलमारी में सुरक्षित रखे जायें।
17. श्रुतलेखक की व्यवस्था पूर्व में ही कर ली जाय।
18. विशेष विकलांग परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था भूतल एवं सुविधायुक्त स्थान पर करना एवं परीक्षा समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय निर्धारित समयानुसार।
19. संक्रमण वाली बीमारी के छात्रों की अलग बैठक व्यवस्था करें।
20. प्रश्न पत्रों को वितरण के समय खोलने में पूर्ण सावधानी रखें। सम्बन्धित विषय/दिनांक/संकेतांक का ही लिफाफा साक्ष्यों के समक्ष खोलें।
21. परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जाय।
22. कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत समय समय पर केन्द्र सरकार /राज्य सरकार द्वारा जारी समस्त नियमों /निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाय
23. प्रश्न-पत्रों की प्राप्ति, रखरखाव, सुरक्षा एवं वितरण के बारे में जानकारी दी गयी।
24. संकलन/उपसंकलन केन्द्रों की व्यवस्था एवं कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी दी गयी।

अन्त में मा0 जिलाधिकारी के प्रतिनिधि कृष्ण कुमार मिश्रा, अपर जिला अधिकारी (विŸा एवं राजस्व), देहरादून द्वारा परिषदीय परीक्षा को प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी केन्द्रव्यवस्थाकों/कस्टोडियन को अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराते हुये शुभकामनायें दी गयी साथ ही सभी को दिये गये निर्देशों का कडाई से पालन किये जाने एवं नकल विहिन परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!