लोकसभा चुनाव लड़ने से प्रीतम सिंह ने किया इनकार,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान,हाईकमान करेगा फैसला

देहरादून। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के भीतर उम्मीदवारी को लेकर घमासान देखने को मिलने लग गया है,हरिद्वार लोकसभा सीट पर जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच दावेदारी को लेकर आपसी खींचतान अब देखने को मिल रही है,तो वहीं टिहरी लोकसभा सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे, प्रीतम सिंह ने चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है, साथ ही यह भी कह दिया है कि वह चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है, लेकिन साथ ही कांग्रेस संगठन पर सवाल भी खड़े कर दिए जिससे कयास लगाए जा रहे हैं,कि क्या प्रीतम की उम्मीदवारी को संगठन ने दरकिनार करते हुए किसी और उम्मीदवार पर दाव खेलने का मन बना लिया है।

 

प्रीतम सिंह के टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव न लड़ने की बात को जहां प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, और पैनल बनाकर हाईकमान पर टिहरी लोकसभा सीट पर नाम तय करने की बात कर रहे हैं। वही कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि प्रीतम सिंह को मना लिया जाएगा और उन्हीं को उम्मीदवार के रूप में उतारने के संकेत गणेश गोदियाल दे रहे हैं लेकिन भाजपा इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कह रही है कि अभी तो कांग्रेस के नेता चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर रहे हैं, आगे आने वाले समय में कांग्रेस के पास कार्यकर्ताओं का भी अभाव होगा। 

 

उत्तराखंड कांग्रेस में कुल मिलाकर घमासान देखने को मिल रहा है, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका निभा चुके प्रीतम सिंह जहां संगठन पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं, और उनकी राय के बिना टिहरी संसदीय सीट पर संगठन में आमूलचूल परिवर्तन किए जाने की बात कहकर लोकसभा चुनाव न लड़ने की बात कर रहे हैं ऐसे में देखना यही होगा कि आखिर टिहरी लोकसभा सीट पर जब कांग्रेस उम्मीदवारी की बात आएगी तो किन-किन नामों पर चर्चा होगी और टिहरी से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!