बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर प्रीतम ने कसा तंज,कहा – जनता महंगाई से परेशान और बीजेपी चली आशीर्वाद लेने

देहरादून ।  नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने एक बयान जारी कर भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा एवं चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही घोषणाओं पर तंज कसते हुए कहा की साडे 4 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में है और चुनाव से पूर्व इस तरह की घोषणाएं सरकार की नीति और नियत दोनों को दर्शाने का काम कर रही है जब से भाजपा सत्ता में आई हैंै। उन्होंने कहा कि जबसे भाजपा की सरकार आई है तबसे जिस तरह जनता परेशान है चाहे महंगाई की बात करे तो गैस के दाम सरसों के तेल समेत कई वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है। सरकार ने सबका साथ सबका विकास की बात तो कही पर उस वादे पर खरे नही उतर पाए आज उपनल कर्मचारियों से लेकर पंचायती राज कर्मचारी, आशा कर्यकर्ती, डी लेड, बेसिक शिक्षक, सचिवालय संघ के कर्मचारी आदि अपनी माँगो को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। भाजपा ने प्रदेश को धरना प्रदेश बना दिया है क्या इन सारी जन विरोधी नीतियों के बाद भी सरकार को लगता है कि जनता उन्हे आशीर्वाद देगी। और मुख्यमंत्री ये बताये की जिस तरह लैपटॉप बाटने की घोषणा हो, मानदेय बढ़ाने की चुनावी घोषणा हो या घोषणा अन्य घोषणाएं हो उनका बजट कहाँ से आयेगा क्योंकि बजट पास हो चुका है अनुपूरक बजट भी आ चुका है, ये सारी बातें स्पष्ट करती हैं कि ये सारी घोषणाएं महज चुनाव को देखते हुए की गयी हैं। देश का किसान पिछले 9 महीने से दिल्ली की सडकों पर अपनी खेती को बचाने के लिए संघर्षरत है तथा इस आन्दोलन में सैकडों किसान अपनी शहादत दे चुके हैं। किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। देश में बेरोजगारी चरम पर है सरकारी क्षेत्र में रोजगार बंद हो गये हैं तथा मोदी सरकार द्वारा एक-एक कर सरकारी उपक्रमों, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। केन्द्र सरकार अन्तर्राष्ट्रीय बाजार से पेट्रोल-डीजल सस्ते दामों में खरीद कर जनता को मंहगे दामों पर बेचकर चैगुना मुनाफा कमा रही है। कोरोना महामारी में अचानक लगाये गये लाॅक डाउन के कारण प्रवासी मजदूरों के हाथों से रोजगार छिन गया है तथा वे घर लौटने का मजबूर हैं। कोरोना महामारी के टीकाकरण के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड रहा है। भाजपा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए हर तीन महीने में मुख्यमंत्री बदल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिनंाक 3 सितम्बर से शहीद स्थल खटीमा से पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा की शुरुवात कर रही है जिसमें भाजपा की कुनीतियों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!