प्राइवेट स्कूल ने दिखाई दिलेरी,कोविड महामारी में अनाथ हो चुके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का उठाया बेड़ा

देहरादून । कोरोना के कहर ने कई परिवारों को तबाह कर दिया है। कई बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है तो कई बुजुर्गों के बुढ़ापे की लाठी को कोरोना ने छीन लिया है। प्रदेश में ऐसे कई परिवार हैं जो इस महामारी में अपने घर के मुखिया या कर्ताधर्ता को खो चुके हैं जिससे कि अब उनके सामने पहाड़ जैसी जिंदगी मुंह फाड़े खड़ी है और उनके पालन-पोषण का संकट गहरा गया है। उत्तराखंड सरकार के द्वारा भी ऐसे बच्चे जो कोविड महामारी में अनाथ हो चुके हैं उनके लिए सीएम वात्सल्य योजना शुरू की गई है, जिसमें अनाथ हो चुके बच्चों को 21 वर्ष की उम्र तक 3000 रूपये भरण पोषण का भत्ता सरकार देगी। लेकिन सरकार के साथ ही अब शिक्षण संस्थान भी ऐसे बच्चों की पढ़ाई के लिए मदद करने के लिए आगे आ रहे है,जिन पर इस महामारी माँ बाप का शायां सिर से उठ गया है। शिक्षा के क्षेत्र में अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए देहरादून में willfield स्कूल के मैनेजमेंट ने यह निर्णय लिया है कि ऐसे मुश्किल वक्त में Will Field School Dehradun, द्वारा कोरोना महामारी में अपने माता-पिता व अभिभावकों को खोने वाले बच्चों को मुफ्त में शिक्षा उपलब्ध करायी जाएगी ताकि बच्चों के जीवन यापन में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और आने वाले समय में यह बच्चे एक अच्छे नागरिक बनकर उभरे I
Contact After Lockdown
Dr Rakesk Kala
Will Field School
(Affilited to CBSE,New Delhi)
86,Om Vihar
Ajabpur kalan
Mata Mandir Road
Dehradun 248001
Uttarakhand
Phone Number
9557754112

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!