उत्तराखंड से बड़ी खबर

भाजपा विधायक की वायरल वीडियो पर आई प्रतिक्रिया,अधिकारी कर रहा है अवैध वसूली,सीएम से भी करूंगा शिकायत – दिलीप रावत

 

देहरादून। लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आज बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह परिवहन विभाग के एक अधिकारी को थप्पड़ मारने की बात कर रहे हैं,साथ ही हाथ उठाते हुए भी वह वीडियो में देखे जा रहे हैं,लेकिन कई लोग दिलीप रावत के इस व्यवहार पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं,लेकिन भाजपा विधायक दिलीप रावत के द्वारा इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी गई है,जिसमें उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारी पर वसूली करने के आरोप लगाए है,दिलीप रावत का कहना है कि कोटद्वार में सिद्धबली का मेला चल रहा है और लाखों की तादाद में लोग मेले में पहुंच रहे हैं,लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है, साथ ही एक प्राइवेट आदमी भी अपने साथ वसूली के लिए रखा गया है, कार्यकर्ताओं के द्वारा जब उन्हें इस बात की शिकायत मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे और वह अधिकारी उनसे भी अभद्रता करने लग गया। लेकिन वह साफ कहना चाहते हैं कि कोई भी अधिकारी वसूली करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उक्त अधिकारी को लेकर पहले भी कई तरीके की आपत्तियों आम जनता की तरफ से मिली थी लेकिन अधिकारी को कुछ साल दूसरी जगह भेज कर फिर यही सेवा करने के लिए आ गया, अभी भी लोगों की कई आपत्तियां अधिकारी को लेकर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सिद्धबली मेला समाप्त होने के बाद मुलाकात करेंगे और साफ तौर से इस बात को लेकर जनता की भी अवगत कराएंगे की अवैध वसूली अधिकारी के द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!