एस.जी.आर.आर.आई.एम.एण्ड एच.एस. के नव आगुंतक छात्र-छात्राओं की वाईट कोट सैरेमनी व चरक शपथ सम्पन्न,डॉक्टरी के वाईट कोट का समझाया गया महत्व

देहरादून। श्री गुरु राम राय राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के नव आगंुतक (फ्रैशर) छात्र-छात्राओं की वाईट कोट सैरेमनी व चरक शपथ सम्पन्न हुई।

 

 

एस.जी.आर.आर.आई.एम.एण्ड एच.एस. के एनॉटमी विभाग के सभागार में एम.बी.बी.एस.-वर्ष 2023 बैच के नव आगुंतक (फ्रैशर) छात्र-छात्राओं की वाईट कोट सैरेमनी व चरक शपथ प्राचार्य डॉ. आर.के. वर्मा, उप प्राचार्य डॉ. पुनीत ओहरी व उप प्राचार्य डॉ. ललित कुमार वार्ष्णेय के द्वारा सम्पन्न करवाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य आर.के.वर्मा, उप प्राचार्य डॉ. पुनीत ओहरी, उप प्राचार्य डॉ. ललित कुमार वार्ष्णेय व विभिन्न विभागाध्यक्षो ने नव आगुंतक (फ्रैशर) छात्र-छात्राओं को अपने हाथांे से वाईट कोट पहनाकर वाईट कोट सैरेमनी को सम्पन्न किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर.के. वर्मा अपने सम्बोधन मंे फ्रैशर छात्र-छात्राओं से कहा कि वे आने वाले भविष्य के डॉक्टर हैं।

 

 

 

उन्होने कहा कि आने वाले भविष्य मे समाज की स्वास्थ्य सेवाएं उन्हीं के द्वारा सभाली जाएंगी। उन्होने कहा कि इस जिम्मेदारी को समझ कर आज उन्होने अपने जीवन मे पहली बार मैडिकल प्रोफेशनल की पहचान वाईट कोट पहना है। उन्हांेने कहा कि इस वाईट कोट से जुडे महत्व, सम्मान व उत्तरदायित्व को समझकर वे अनुशासित व आर्दश छात्र-छात्राएं बनकर मैडिकल की पढाई सम्पन्न करेगें व आगे जा कर आर्दश डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करेगें।

 

इसके उपरांत नव आगुंतक (फ्रैशर) छात्र-छात्राओं को प्राचार्य डॉ. आर.के. वर्मा ने चरक शपथ दिलवाई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं कोे सम्बोधित करते हुए उप प्राचार्य डॉ. ललित कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि यह शपथ ले कर मैडिकल छात्र-छात्राएं अपने जीवन की एक नये अध्याय की शुरूआत कर रहे है। उनके द्वारा चरक शपथ के माध्यम से मैडिकल छात्र-छात्राओं को मैडिकल प्रोफेशन के नैतिक,मौलिक व मानवीय उत्तरदायित्व को समझाया गया। उन्होने कहा कि आज चरक शपथ लेकर मैडिकल छात्र-छात्राओं ने अपने प्रोफेशन के माध्यम से मरीजो व समाज की पूरी ईमानदारी, मेहनत व लगन के साथ सेवा करने का संकल्प लिया है जिसे वे सदैव निभाएंगे ।

 

 

इस वाईट कोट सैरेमनी व चरक शपथ मे नव आगुंतक (फ्रैशर) छात्र-छात्राओं ने बडे़ उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर श्री गुरु राम राय राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के एनॉटमी विभागाध्यक्ष डॉ. सदाकत अली, फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. निधि जैन, बॉयोकैमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. तारिख मसूद व विभिन्न विभागो के विभागाध्यक्ष व फैक्लटी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!