सिद्धपीठ माँ चंद्रबदनी मंदिर के पास बनेगा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर,नैखरी महाविद्यालय बनेगा तीसरा परिसर

देहरादून। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। शनिवार को टिहरी दौरे पर पहुंचे सीएम ने नैखरी महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बनाने की घोषणा की। बताते चलें कि श्रीदेव सुमन के अभी तक दो परिसर हैं। इनमें पहला कैंपस गोपेश्वर तो दूसरा कैंपस ऋषिकेश में है। अब तीसरा कैंपस नैखरी महाविद्यालय में होगा।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की 10 जून 2021 को कुलपति डाॅ पीपी ध्यानी की अध्यक्षता में संपन्न पांचवी कार्य परिषद की बैठक में टिहरी जनपद और हरिद्वार जनपद में एक-एक महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का परिसर बनाने के लिए कार्य परिषद ने अनुमोदन किया था। कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैखरी महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का परिसर बनाने की घोषणा, अन्य घोषणाओं के साथ, की।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से अभी तक 168 कालेज संबद्ध हैं, जिसमें से 114 निजी कालेज और 54 राजकीय महाविद्यालय हैं। इन कालेजों में एक लाख से अधिक छात्र अध्यनरत हैं। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ पीपी ध्यानी ने बताया कि वे मुख्य मंत्री जी की इस घोषणा का स्वागत करते हैं, और कहा कि जैसे ही शासनादेश जारी होगा, वह नैखरी महा विद्यालय का भ्रमण करेंगे और महाविध्यालय के उच्चीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करेंगे। साथ ही साथ, महाविध्यालय में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की भी शुरुवात कराई जाएगी ताकि छात्र छात्राओं को रोजगार भी प्राप्त हो सके। नैखरी महाविद्यालय को पहाड़ का आदर्श व उत्कृष्ट परिसर बनाए जाने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!