बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने को लेकर कड़े निर्देश जारी,स्कूल स्तर से भी होंगे विशेष प्रयास

देहरादून। आगामी परिषदीय परीक्षा वर्ष 2023 के पूर्व प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर मुकुल सती की अध्यक्षता में हुई। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ आगामी परिषदीय परीक्षा 2023 से पूर्व प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी के संबंध में कई निर्देश भी दिए गए । सर्वप्रथम मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शैक्षिक पंचाग के अनुसार परिषदीय परीक्षा 2023 से पूर्व प्री-बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में आयोजित की जायेगी किन्तु प्री-बोर्ड से पूर्व सभी विद्यालय हाईस्कूल एवं इण्टर का कोर्स पूरा करा दे, तत्पश्चात कोर्स का रिवीजन करया जाय, जिससे आगामी परिषदीय परीक्षा 2023 में छात्र छात्रायें अच्छा प्रदर्शन कर सकें। परिषदीय परीक्षा 2023 के अच्छे परीक्षाफल को मध्य नजर रखते हुये मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा निम्न निर्देश प्रदान किये गये।

1. सभी विद्यालय विगत पांच वर्षों के परिषदीय परीक्षा के प्रश्न पत्रो को हल कराना सुनिश्चित करें जिससे छात्र छात्राओ में प्रश्न प्रत्रो को अच्छे से हल करने का अभ्यास हो जायेगा।
2. बैठक में उपस्थित वर्णी जैन इ०का० व सनातन धर्म इ०का० बन्नू के प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि फरवरी माह में होने वाले प्री-बोर्ड से पूर्व दिसम्बर माह के अन्त में विद्यालय स्तर पर हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएड के छात्र-छात्राओ के पेपर कराये जा रहे है। साथ ही अवगत कराया गया कि जो बच्चे अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है उनके अभिभावको को विद्यालय बुलाकर बच्चो की कमी को दूर किया जायेगा।

3. प्रधानाचार्या रा०इ०का० हरबर्टपुर द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय में हाईस्कूल एवं इण्टर का 90 प्रतिशत कोर्स पूरा हो गया है। विद्यालय स्तर पर स्वयं के खर्चे से पेपर तैयार कर 22 दिसम्बर से 28 दिसम्बर, 2022 तक हाईस्कूल व इण्टर के पेपर कराये जा रहे है, जिससे बच्चो की कमी का पता चल सके कि बच्चे किस विषय में कमजोर है तथा उसे दूर करने का प्रयास किया जा सके।

4. मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विगत वर्ष निम्न सूची में अंकित जिन विद्यालयो का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम बोर्ड के परीक्षा परिणाम से कम रहा वे विद्यालय आगामी परिषदीय परीक्षा 2023 को देखते हुये अच्छे परीक्षा परिणाम हेतु अधिक प्रयास किये जाने पर ध्यान देना सुनिश्चित करें।

5. मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि परिषदीय परीक्षा 2023 की तैयार हेतु विद्यालय स्तर पर पेपर तैयार कर बच्चो से हल कराये जाय जिससे बच्चे आगामी परिषदीय परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। अन्त में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने विकासखण्ड के विद्यालयों की परिषदीय परीक्षा 2023 व प्री-बोर्ड परीक्षा से पूर्व की तैयारी की समीक्षा कर रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!