शिक्षक नेताओं ने शिक्षा निदेशक से की मुलाकात,5 बिंदुओं को लेकर सौंपा मांग पत्र,जानिए क्या मिला निदेशक की ओर से आश्वासन

देहरादून। शिक्षकों की माँगों के संबंध में आज राजकीय शिक्षक संगठन के मंडलीय अध्यक्ष गढ़वाल रवींद्र सिंह राणा ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मुलाकात की और शिक्षको की कई माँगों के संबंध शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा । जिसमे निम्न मांग इस प्रकार की गई है।

1 – LT वेतन क्रम से प्रवक्ता वेतन क्रम में पदोन्नति शीघ्र करवाये जाने की मांग की । जिसमें निदेशक मेम ने गोपनीय आख्या प्राप्त होते ही पदोन्नति की बात कही और दोनों मंडलों को शनिवार तक गोपनीय आख्या पहुंचाने की डेड लाइन तय की है।*

2- धारा-27 के अंतर्गत कुछ विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी आवेदन पत्र अग्रसारित नहीं कर रहें है। जिस पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने कहा कि इस सम्बंध में दोनों मंडलों के अपर निदेशकों को शासनादेश के अनुरूप कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा चुका है एवं आज फिर समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को उक्त आवेदन पत्र अग्रसारित करने हेतु निर्देशित किया। और यह भी कहा कि किस जनपद एवं विकास खंडों से आवेदन पत्र अग्रसारित नहीं किए जा रहे हैं।

3- अटल उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत ऐसे शिक्षक जिन्होंने दूसरे अटल उत्कृष्ट विद्यालय में नियुक्ति हेतु काउंसलिंग में प्रतिभाग किया था उन्हें आगे होने वाली काउंसिलिंग मे चयनित विद्यालय आवंटित किए जाएं,जिस पर निदेशक द्वारा कहा गया कि फलित रिक्ति के सापेक्ष ही नियुक्ति दी है और शासन ने उन अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के पदों को रिक्त नहीं माना इसलिए उपर्युक्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को दूसरे अटल उत्कृष्ट विद्यालय आबंटित नहीं किए जा सके।

5 – अटल उत्कृष्ट विद्यालयों हेतु महिला संवर्ग में कार्यरत शिक्षिकाओं को सामान्य संवर्ग के विद्यालयों में नियुक्ति दी गई लेकिन पुरुष संवर्ग में कार्यरत शिक्षकों को महिला संवर्ग के विद्यालय काउंसलिंग में चयनित करने के बाद भी आवंटित नहीं किए गए उन्हें जो न्याय संगत नहीं है उन्हें अवसर दिया जाय। उक्त के संबंध में निदेशक विद्यालयी शिक्षा द्वारा संयुक्त निदेशक बी एस नेगी को बुलाकर उक्त स्थिति स्पष्ट करने को कहा जिसमें उन्होंने कहा कि महिला संवर्ग आबंटित नहीं किया जा सकता है ऐसे शिक्षकों को अगली होने वाली काउंसिलिंग में अन्य विकल्प चयनित करने हेतु दूसरा अवसर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!