शिक्षकों ने लगाया सरकार पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप,शिक्षा मंत्री बोले प्रदेश हित में है फैसला
प्राथमिक शिक्षक संघ भी सरकार से खफा
राजकीय शिक्षक संगठन जहां तबादला सत्र शून्य करने से खफा है वहीं प्राथमिक शिक्षक संगठन भी सरकार के इस फैसले से खुश नहीं है। प्राथमिक शिक्षक संगठन के अध्यक्ष दिगविजय सिंह चैहान का कहना है कि सरकार शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न कर रहीं है। क्योंकि जो शिक्षक सालों से इस आस में पूरी तमयता के साथ पढ़ा रहें है,कभी उन्हे भी सुगम में सेवाएं देने का मौका मिलेगा,उनको सरकार के आदेश से झटका लगा है। सरकार चाहती तो प्राथमिक शिक्षकों के ताबदले कर सकती थी,और जब कोराना से स्थिति सामान्य हो जाती जब शिक्षक स्कूलों ज्वाइंनिग कर सकते थे।
कोविड से बड़ी कोई समस्या नहीं
शिक्षकों की नाराजगी पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि इस समय सबसे बड़ी समस्या कोविड की समस्या है,इससे कैसे निपटा जाएं इस पर सरकार का ध्यान है,स्कूल बंद है और कब तक ऐसे स्थिति रहेगी ये कहा नहीं जा सकता है। इसलिए पहली प्राथमिकता कोविड महामारी से निपटने की है। प्रदेश हित में सरकार ने ताबदला सत्र शून्य करने के आदेश जारी किए हैं।
कांग्रेस ने सरकार पर उठाएं सवाल
तबादला सत्र शून्य किए जाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। प्रीतम सिंह का कहना है कि उत्तराखंड के अंदर लग नहीं रहा है कि सरकार नाम की कोई चीज है,कुछ मंत्री पहले अपने विभागों में ट्रांसफर कर चुके है उसके बाद तबादला सत्र शून्य किया गया है। ये सरकार नियत्रंण में नहीं है। नियत्रंण विहीन सरकार है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को तो इस लिए मौन रखना चाहिए प्रदेश सरकार में चल क्या रहा है। एक तरफ सरकार पहले 10 प्रतिशत तबादले करने के आदेश जारी करती है फिर तबादला सत्र शून्य किया जाता है।