उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम देने में पहाड़ के जिलों के शिक्षक अव्वल नम्बर पर,मैदानी जिलों के शिक्षक हुए फिसड्डी

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 12वीं का रिजल्ट 80.26 फीसदी जबकि 10वीं का 76.91 फीसदी रहा। हाईस्कूल 10वीं में टिहरी के छात्र गौरव सकलानी ने 98.20 फीसदी अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है । जबकि पूर्णानंद इंटर कॉलेज,जसपुर की छात्रा ब्यूटी वत्सल ने 96.60 फीसदी मार्क्स हासिल कर इंटर में पूरे प्रदेश में टॉप किया है।

रिजल्ट देने में पहाड़ के जिले उब्बल

उत्तराखंड के पहाडी़ जिले के होनहार छात्रों की जी तोड मेहतन कहें या फिर पहाड़ मे ंसेवाएं देने वाले शिक्षकों की मेहतर उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणामों से एक बार फिर तस्वीर साफ हो गई है कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में रिजल्ट देने में पहाड़ के शिक्षक मैदान के शिक्षकों पर भारी पड़ रहे है। जबकि मैदानी जिलों में सेवाएं दे रहे शिक्षक खास कर देहरादून,हरिद्धार,उधम सिंह नगर में सेवाओं के दिने के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए खूब शोर्स सिफारिश करते है। लेकिन वह शोर्स सिफारिश से मैदानी जिलों में सेवाएं तो दे रहे है। लेकिन रिजल्ट नहीं दे पा रहे है जिसकी उम्मीद शिक्षा विभाग मैदान में डटे शिक्षकों से करता है। उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम से साफ हो गया है कि उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले शिक्षक मैदानी जिलों में सेवाएं देने वाले शिक्षकों से आगे है। इंटर मीडिएट के परीक्षा परिणाम पर जिले वार गौरफमाएं तो पहले स्थान पर बागेश्वर जिला परिणाम देने में अब्बल रहा है,90.00 प्रतिशत छात्र इंटर मीडिएट में बागेश्वर जिले के उत्तीर्ण हुए तो वहीं रूद्रप्रयाग जिला दूसरे नम्बर पर रहा है,रूद्रप्रयाग जिले में 89.22प्रतिशत छात्र इंटर मीडिएट में पास हुए है,जबकि 72. 12 प्रतिशत के साथ देहरादून जिला इंटर मीडिएट परीक्षा में परिणाम देने में सबसे फिसड्डी रहा है।

 इंटरमीडिएट जिलावार छात्रों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत

जिला पास हुए छात्र
बागेश्वर 90.00
रुद्रप्रयाग 89.55
अल्मोड़ा 86.55
चंपावत 86.44
टिहरी 85.33
पिथौरागढ़ 84.50
चमोली 83.28
पौड़ी 82.90
नैनीताल 82.22
हरिद्वार 76.48
यूएसनगर 75.10
उत्तरकाशी 73.42
देहरादून 72.12

हाईस्कूल के बात करें तो हाईस्कूल में जिलेवार परीक्षा परिणाम देने में भी पहाड़ी जिले चम्पावत ने बाजी मारी है। 84 .93 छात्र चम्पावत के छात्र उत्तीर्ण हुए है। हाईस्कूल में जिले वार सबसे नीचले पायदान पर 72.93 के साथ सबसे निचले पायदान पर ऊधम सिंह नगर रहा है। इस तरह कहा जा सकता है कि उत्तराखंड बार्ड परिक्षा में परिणा देने में उत्तराखंड के पहाड़ी जिले मैदानी जिलों पर भारी रहें है। 

हाईस्कूल जिलावार छात्रों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत

चंपावत 84.93
बागेश्वर 84.23
रुद्रप्रयाग 83.02
पिथौरागढ़ 82.16
पौड़ी 81.17
उत्तरकाशी 80.22
चमोली 77.85
टिहरी 77.57
देहरादून 76.84
अल्मोड़ा 76.09
नैनीताल 75.17
हरिद्वार 73.52
यूएसनगर 72.39

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!