शिक्षा महानिदेशक से शिक्षक संगठन ने कई मांगे,शिक्षकों के तबादलों की जांच की मांग,तो शिक्षकों के उत्पीड़न न किए जाने की भी रखी मांग

देहरादून। राजकीय शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने आज शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी से मुलाकात की इस दौरान राजकीय शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी से शिक्षकों की कई मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है क्या कुछ शिक्षकों की मांग शिक्षा महानिदेशक से पूरा करने का आग्रह राष्ट्रीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय पदाधिकारियों ने किया है वह आप बिंदुवार पढ़ सकते हैं।

1-अटल उत्कृष्ट स्कूलों में शिक्षकों को समान कार्य के बदले समान गुणांक प्रदान किए जाएं तथा ग्रीष्म अवकाश में कार्य की बदले उपार्जित अवकाश के आदेश जारी किए जाएं ।

2-प्रांतीय अधिवेशन अल्मोड़ा में प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत किया जाए।

3-दुर्गम श्रेणी से सुगम श्रेणी में हुए स्थानांतरण में दुर्गम में बने रहने वाले शिक्षकों को अनुमति प्रदान की जाए ।

4-पारस्परिक स्थानांतरण की सूची शीघ्र निर्गत की जाए।
5- गंभीर रोग वाले शिक्षकों /शिक्षिकाओं को राज्य चिकित्सा प्रमाण पत्र बनने तक यथावत बने रहना दिया जाए ।

6-छात्र संख्या के आधार पर हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में पद सृजन किए जाएं जिसमें सरप्लस शिक्षकों को पद सहित स्थानांतरित किया जाए।

7- कुमाऊं मंडल में 15% से अधिक हुए स्थानांतरणों की जांच की जाए ।

8-सभी विषयों में पाठ्य पुस्तकें राष्ट्रभाषा हिंदी भाषा में उपलब्ध कराई जाए ।

9-माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में राजकीय शिक्षक संघ को एक कक्ष आवंटित किया जाए जिसमें अपने कार्य के लिए आए हुए शिक्षक, शिक्षिकाओं को इधर उधर ना भटकना पड़े।

10-अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में न्यून परीक्षा फल रहने पर शिक्षकों का उत्पीडन न किया जाए ,बल्कि परीक्षा फल सुधार के लिए समय दिया जाए जिससे शिक्षक रचनात्मक कार्य करते हुए अपने परीक्षा फल को उत्कृष्ट बना सकें।

बैठक में नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली संयुक्त मंत्री जगदीश सिंह बिष्ट कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण। मंडलीय मंत्री गढ़वाल डा0 हेमन्त पैन्यूली, जनपद अध्यक्ष उधमसिंह नगर दीपक शर्मा जनपद अध्यक्ष देहरादून कुलदीप कंडारी जिला उपाध्यक्ष उधमसिंहनगर नीरज चौहान ब्लॉक मंत्री रामगढ़ मनीष त्रिपाठी ब्लॉक मंत्री कालसी हेमंत कठैथ मायाराम चमोली आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!