राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव की आहट,शिक्षा नेताओं के बीच हुई अहम बैठक,शिक्षकों की मांगों पर भी मंथन

देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ शाखा गढ़वाल मंडल की बैठक आज पौड़ी हुई, जिसमें वक्ताओं ने जनपद मंत्री टिहरी ने मण्डल के चुनाव के लिए 20 व  25  दिसम्बर के बीच की तिथि का सुझाव दिया। देहरादून के मंत्री अर्जुन पंवार ने भी भट्ट द्वारा दिये गये सुझाव पर सहमति व्यक्त की गई एवं जनपद के शिक्षकों की समस्या रखी। चमोली के मंत्री प्रकाश चौहान ने डाइट में शैक्षिक संवर्ग में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति पर खेद व्यक्त की , पदोन्नति पर भी आक्रोश व्यक्त किया, स्थानांतरण नीति का भी विरोध किया एवं शैक्षिक योग्यता अभिवृद्धि,अन्नापति की सूची जारी की जाय। मण्डल चुनाव हेतु 17 या 25 दिसम्बर की तिथि सुझाव दिया प्रान्त के चुनाव भी शीघ्र किये जाय । रुद्रप्रयाग के जनपद अध्यक्ष नरेश भट्ट  ने कहा कि सबसे बड़ी पीड़ा पुरानी पेंशन बहाली की जाय। वेतन विसंगति को दूर किया जाए। शैक्षिक संवर्ग व प्रशासनिक संवर्ग समाप्त किया जाए। 15 से 20 के बीच किया जाए एवं प्रान्त का चुनाव शीघ्र किया जाए स्थान श्रीनगर किया जाए जनपद हरिद्वार के अध्यक्ष सैनी जी ने कहा है कि चयन वेतनमान के प्रकरणों को अपर निदेशक कार्यालय आज उपलब्ध करवाये गये हैं उनके आदेश जारी करवाये जाय जनपद मंत्री पौड़ी विजेन्द्र सिंह बिष्ट जी द्वारा कहा गया कि स्थानांतरण सूची एक साथ जारी की जाए मण्डल चुनाव 20 दिसम्बर के बाद हो स्थान ऋषिकेश के आस-पास हो। टिहरी के अध्यक्ष दिलवर सिंह रावत जी ने कहा है कि धारा 27 में भूपेंद्र सिंह चौहान जी बीमार है उनका स्थानांतरण करवाया जाय। मण्डल का चुनाव दिसंबर में करवाये जाय स्थान श्रीनगर व ऋषिकेश करवायें परन्तु प्रान्त का चुनाव पहले हो । जनपद चमोली के अध्यक्ष प्रदीप भण्डारी द्वारा कहा गया है कि सदस्य शुल्क पूरा दे दिया गया है मण्डल चुनाव 20 के बाद करवाए जाएं। पदोन्नति व धारा 27 के स्थानांतरण शीघ्र करवाएं जाए। मनमोहन चौहान जी पूर्व मंत्री पौड़ी ने कहा है कि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु सदैव कार्यकारिणी के साथ रहूंगा पदोन्नति के लिए शीघ्र आन्दोलन करना चाहिए । जनपद पौड़ी के अध्यक्ष बलराज गुसाईं जी ने कहा कि संघ मजबूत करने की आवश्यकता है जो संगठन में यदि कोई पदाधिकारी गलत कार्य या ग़लत निर्णय लेता है तो उसका विरोध किया जाए प्रान्त एवं मण्डल का चुनाव शीघ्र करवाएं जाय । पूर्व जनपद अध्यक्ष पौड़ी ने कहा कि शीघ्र प्रान्त एवं मण्डल के चुनाव शीघ्र करवाएं जाए। संगठन मंत्री अर्जुन सिंह राणा ने कहा कि हम संघर्ष के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है संयुक्त मंत्री पंकज भट्ट जी ने कहा है कि शिक्षकों की समस्याओं के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन लता रावत जी ने कहा है कि शिक्षिकाओं को आगे आने की आवश्यकता है जिससे संगठन मजबूत होगा उपाध्यक्ष वृजेश पंवार ने कहा है कि शिक्षकों को संगठन से जुड़ना चाहिए। पूर्व मण्डलीय मंत्री देवेन्द्र सिंह रावत जी ने कहा है कि संगठन के पदाधिकारियों को अध्य्यन की आवश्यकता है। मण्डलीय मंत्री हेमन्त पैन्यूली ने गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी का लेखा-जोखा रखा एवं शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा ने कहा है कि अधिवेशन तय समय पर होगा जिसकी तिथि 21 व 22  दिसम्बर को ऋषिकेश में होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!