उत्तराखंड से बड़ी खबर

बिहार में जिस कम्पनी को किया गया ब्लैकलिस्टेड,उत्तराखंड में उस कम्पनी को मिल गया ठेका,शासन ने दिए जांच के आदेश

देहरादून। उत्तराखंड पीडब्ल्यूडी विभाग इन दिनों विशेष चर्चा में और चर्चाओं में इसलिए भी है,क्योंकि पीडब्ल्यूडी विभाग में भ्रष्टाचार कर टेंडर दिए जाने का मामला सत्तापक्ष के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल उठा रहे हैं,भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल का कहना है, कि पीडब्ल्यूडी विभाग में जौलजीबी टनकपुर सड़क मार्ग का टेंडर फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर दिया गया। लेकिन एक ऐसा ही मामला पीडब्ल्यूडी विभाग में देखने को मिल रहा है। जिसने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर ठेका हासिल किया गया है, जी हां प्रमाण पत्र इसलिए फर्जी हैं क्योंकि बिहार सरकार ने जिस इस्पान इन्फ्राट्रक्चर इंडिया लिमिटेड कंपनी को घटिया निर्माण और फर्जी बिलों को लेकर अपने राज्य में ब्लैक लिस्टेड किया है और एफआईआर भी दर्ज की गई है, उसी कंपनी को उत्तराखंड में पीडब्ल्यूडी विभाग रुद्रप्रयाग जिले में एनएच 107 (A) 36 किलोमीटर का टेंडर सड़क बनाने के लिए दे देती है जिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि जो कंपनी बिहार में घटिया निर्माण के लिए सुर्खियों में रही हो और उस पर वहां मुकदमा भी दर्ज हुआ हो और बिहार सरकार ने उसे ब्लैक लिस्टेड भी किया हूं उस पर उत्तराखंड पीडब्ल्यूडी विभाग में कैसे भरोसा कर टेंडर दे दिया हालांकि बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस बात को टेंडर हासिल करते समय छुपाया की उनकी कंपनी बिहार में ब्लैक लिस्टेड है और एफआईआर भी दर्ज हुई नियमों के तहत जिस कंपनी को किसी राज्य में ब्लैक लिस्टेड किया जाता है या एफ आई आर दर्ज होती है तो कंपनी को वह बात दूसरे राज्य में ठेका हासिल करते समय बतानी पड़ती है लेकिन इस्पान इन्फ्राट्रक्चर इंडिया लिमिटेड मैं उत्तराखंड पीडब्ल्यूडी विभाग से यह बात छुपा के रखी के वह बिहार में ब्लैक लिस्टेड है।

उत्तराखंड शासन ने दिए जांच के आदेश

इस्पान इन्फ्राट्रक्चर इंडिया लिमिटेड कंपनी ने जो बात ठेका हासिल करते समय तथ्य छुपाये थे, उसकी शिकायत उत्तराखंड के मुख्य सचिव को शिकायतकर्ता के रूप में सत्या सिंगला एवं अनिरुद्ध शर्मा के द्वारा की गई । जिस पर मुख्य सचिव के द्वारा इस्पान इन्फ्राट्रक्चर इंडिया लिमिटेड कंपनी की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं,खास बात यह है कि यह कंपनी उत्तराखंड में वर्तमान समय में कई जगहों पर निर्माण कार्य कर रही है, शिकायतकर्ता के द्वारा कई जगहों पर कंपनी पर नियमों की अनदेखी कर निर्माण कार्य करने का आरोप लगाए ने जिन कामों की जांच करने के निर्देश अब उत्तराखंड शासन के द्वारा दिए गए हैं।

क्या कम्पनी पर मुकदमा दर्ज करेगा पीडब्ल्यूडी विभाग

इस्पान इन्फ्राट्रक्चर इंडिया लिमिटेड कंपनी के द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग में ठेका हासिल करने के लिए तथ्यों को छुपाया गया ऐसे में सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर क्या पीडब्ल्यूडी विभाग कंपनी पर तथ्य छुपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करेगा। क्योंकि ठेका हासिल करते समय जो तथ्य कंपनी के द्वारा छुपाए गए हैं। उसके आधार पर पीडब्ल्यूडी विभाग को कंपनी पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए। ताकि आगे से जो भी कंपनी इस तरह के तथ्य छुपाती है,उनके लिए यह एक नजीर भी पीडब्ल्यूडी विभाग में बने। क्योंकि इससे विभाग का समय तो जहां जाया होता ही है, वही विकास कार्यों पर भी इसका असर पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!