तिरंगे को लेकर उत्तराखण्ड के शिक्षा महानिदेशक में खास लगाव,शान से सीने पर तिरंगा का बिल्ला लगाकर कर रहे है काम

देहरादून। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को देशभर में इस बार खास अंदाज में मनाया जा रहा है, केंद्र सरकार के द्वारा अमृत महोत्सव के तहत देश की आजादी का जश्न इस बार मनाया जा रहा है,वही हर घर तिरंगा अभियान की भी शुरुआत इस बार की गई है,जबकि सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो तिरंगा लगाकर भी आजादी के 75 वी वर्षगांठ को खास रूप से मनाए जाने की शुरुआत हो चली है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्रियों और यहां तक कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बीजेपी संगठन के तमाम नेताओं के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल फोटो तिरंगा लगा दी गई है।

शिक्षा महानिदेशक भी तिरंगे से रखते हैं खास लगाव

वहीं दूसरी तरफ अगर अधिकारियों की बात करें तो अधिकारी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अभियान से खासे प्रभावित नजर आ रहे हैं,उत्तराखंड के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी की बात करें,तो उन्होंने भी तिरंगे से खासा लगाव नजर आ रहा है,यही वजह है कि प्रधानमंत्री की अपील के बाद उन्होंने 1 अगस्त से ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगा दिया था,तो वहीं उनका कहना है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा लगाने अपील उन्होंने की है,साथ शिक्षा विभाग के जो ग्रुप है, उनकी प्रोफाइल पिक पर भी तिरंगा की फोटो लगा दी गई है, 9 अगस्त को अगस्त क्रांति के दिन तिरंगा यात्रा भी शिक्षा विभाग के द्वारा निकाली जाएगी, जिसमें शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।

प्रोफ़ाइल पिक के साथ शान से सीने पर भी तिरंगा लगाकर कर रहे है काम

इतना ही नहीं शिक्षा विभाग के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी सोशल मीडिया अकाउंट पर जहां तिरंगे की प्रोफाइल फोटो लगा चुके हैं,तो वही सीने पर भी तिरंगे का बिल्ला लगाकर काम करते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे कहा जा सकता है कि शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी को तिरंगे से खासा लगाव है, यही वजह है कि यह अभियान जहां अभी सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक को लेकर चल रहा है,वही वह इससे आगे बढ़ते हुए शान से सीने पर तिरंगा लगाकर काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!