पीएम की जिस पहाड़ी टोपी की हो रही है चर्चा,उसे उत्तराखंड के जगतम दास ने सिला,जानिए पीएम ने कैसे खरीदी पहाड़ी टोपी

देहरादून। गणतंत्र दिवस के समारोह में प्रधानमंत्री  ने स्यारा रिटेल्स द्वारा उपलब्ध करवाई पहाड़ी डिजाइनर पहाड़ी टुपली पहनी। ये स्यारा रिटेल्स और उत्तराखंड के लिए एक गौरवशाली उपल्ब्धी है। स्यारा रिटेल्स के प्रमोटर दीपक ध्यानी ने कहा कि इस टुपली के 7 डिजाइन पीएम आफिस भेजे गए। 3 सलेक्ट हुए। फिर कुछ बदलाव की मांग हुई, आमतौर पर इसमें लगने वाला ब्रह्मकमल का चिन्ह छोटे आकार का आता है पर हमने बड़े आकार के ब्रह्मकमल का आडर किया और टुपली में जरूरी बदलाव किए गए। ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राजकीय पुष्प है। उन्होने आगे कहा कि आज हमें अपने और इस तरह का कार्य कर रहें हर व्यक्ति पर गर्व है कि प्रधानमंत्री ने इस टुपली को धारण किया और हमें कृतज्ञ किया। इस टुपली के लिए फैब्रिक, चिन्ह और डिजाइन करने वालों के अलावा उन्होने इसको सिलने वाले जगतम दास का भी उन्होने विषेश तौर पे धन्यवाद किया। वही सारा रटेल्स के प्रमोटर दीपक ध्यानी का कहना है कि प्रधानमंत्री के द्वारा उत्तराखंड की बनाई हुई टोपी पहनने के बाद उनके पास बड़ी डिमांड अब टोपी खरीदने को लेकर आ रही है जिसको लेकर वह काफी उत्साहित भी हैं। करीब 4 दिन पहले पीएमओ के द्वारा पहाड़ी टोपी का आर्डर दिया गया था,तब उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि 26 जनवरी के अवसर पर प्रधानमंत्री टोपी को पहनेंगे, उन्हें इस बात का आभास था कि हो सकता है कि उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में रैली के दौरान प्रधानमंत्री पहाड़ी टोपी पहने लेकिन जिस तरीके से 26 जनवरी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी टोपी पहनी है उससे उत्तराखंड का गौरव भी उत्तराखंड में ही नहीं देश विदेशों में भी बढ़ गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!