कोविड की दवाइयों और इंजेक्शन रखने के लिए पड़ी अस्पताल को फ़्रीज की जरूरत,तो पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने घर का फ्रिज कर दिया दान

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोविड-19 से जंग जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं,मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने जहां कोविड-19 के लिए तमाम उपायों को अपनाया और कोविड-19 की पहली लहर पर उत्तराखंड में काबू भी पाया,वही दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए पहले अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ कोरोना से लड़ाई के लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिए तो वही अब हॉस्पिटल को इंजेक्शन रखने के लिए घर का फ्रिज भी दान दे दिया है,अपनी फेसबुक वॉल पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा ” कोरोनेशन अस्पताल में अधिकारियों ने वहाँ पर कोविड सम्बंधित दवाईयाँ वह इंजेक्शन रखने के लिए फ्रिज की आवश्यकता बतायी जिसके पश्चात् तत्काल वहाँ फ्रिज भेंट किया। बहुत जल्दी थी इसलिए घर का ही भिजवा दिया।मैं, आशा करता हूँ की इससे हमारे देवतुल्य चिकित्सकों को इलाज करने में सुविधा होगी।कोरोना के इस संकटकाल में हम सभी अपना धैर्य बनाए रखें। भगवान बदरीविशाल व बाबा केदार हमें इस कठिन समय से बाहर निकालें तथा हमें शक्ति प्रदान करें ऐसी प्रार्थना करता हूं।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!