देहरादून में इंस्टीट्यूट की बड़ी लापरवाही, छात्रों के साथ खूब घूमता रहा छात्र, फिर निकला कोरोना पॉजिटिव

देहरादून में कोरोना ने भयानक रुप ले लिया है। आए दिन 500 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देहरादून में लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं।कई लोग बिन मास्क नजर आ रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को भूल चले हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना भयानक रुप ले रहा है। वहीं लापरवाही का आलम देखने को मिला प्रेमनगर के शिवालिक इंस्टीट्यूट शीशम बाड़ा (सिंहनी वाला) में जहां के 2 छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं इसके बाद छात्रों को विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया है।

इस मामले पर प्रबंधक का कहना है कि उन्हें इसकी जानकरी नहीं है कि उनके विद्यालय में कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव निकला है। इस बात को लेकर कॉ़लेज प्रबंधन गंभीर नजर नहीं आए जबकि देशभर में कोरोना का कहर जारी है और लोगों में भय है। सरकार की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग दिन रात जाग कर अपनी सेवाएं दे रहा है शिवालिक इंस्टीट्यूट में सारे मानक दरकिनार कर विद्यालय प्रशासन इससे अनभिज्ञता जता रहा है। जानकारी मिली है कि छात्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!