शिक्षा विभाग में नहीं थम रहा विरोध,आंदोलन को लेकर हो रहा है ऐलान,उप प्रधानाचार्य के पद को सृजित करने की भी उठी शिक्षा मंत्री से मांग

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पदों को 50% सीधी भर्ती से भरे जाने को लेकर लगातार विरोध देखने को मिल रहा है,शिक्षक नेता अलग अलग तरीके से मामले में मुखर होते हुए नजर आ रहे हैं,राजकीय शिक्षक संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी ने भी अब आंदोलन का बिगुल फूंकने का ऐलान कर दिया है, साथ ही न्यायालय में जाने के चुनौती भी दे डाली। यहां तक कि राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को पत्र भी भेजा है,जिसमें उन्होंने 23 सितंबर को बुलाई गई बैठक न किए जाने की याद भी शिक्षा मंत्री को दिलाई है। जिसमें शिक्षा मंत्री ने 23 सितंबर को प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती को लेकर शिक्षकों की राय लेने की बात कही थी। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से कमल किशोर डिमरी ने फोन पर बातचीत की और प्रधानाचार्य के पदों को शत-प्रतिशत प्रमोशन से भरे जाने की मांग की है, जिन विद्यालयों में छात्र संख्या 300 से अधिक हैं, ऐसे विद्यालयों में अगर प्रधानाचार्य इंटर कॉलेजों में नहीं है तो उन विद्यालयों में उप प्रधानाचार्य का पद सृजित करने का भी सुझाव पदोन्नति से भरे जाने का उन्होंने शिक्षा मंत्री को दिया है। कुल मिलाकर देखें तो शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पदों पर कैबिनेट की मोहर भी 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाने पर लग गयी है। लेकिन जिस तरीके से अब शिक्षक नेता अलग अलग ही सरकार के खिलाफ मुखर होने की बात कर रहे हैं तो समझा जा सकता है, कि शिक्षा विभाग के लिए इस मुद्दे को सुलझाना अब किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!