शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने शासकीय प्रवक्ता से की मुलाकात,पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून एवं टिहरी गढ़वाल के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा आज शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से उनके आवास में मुलाकात की तथा प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में अक्टूबर 2005 से पूर्व कार्यरत पीटीए शिक्षक एवं वित्तविहीन सेवाओं में मौलिक नियुक्ति प्राप्त जूनियर हाई स्कूल संबद्ध प्राइमरी में कार्यरत शिक्षकों को अर्हकारी सेवा तथा विधिमान्यकरण अधिनियम 2021 द्वारा पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया । तथा सरकार से मांग की गई कि प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में अक्टूबर 2005 से पूर्व कार्यरत उन सभी पीटीए शिक्षकों जोकि 2003 से सरकार द्वारा मानदेय प्राप्त कर रहे थे तथा 2015 में विनियमित किए जा चुके हैं।एवं वे जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक जो अक्टूबर 2005 के बाद अनुदान सूची में सम्मिलित किए गए हैं परंतु 2005 से पूर्व मौलिक रूप से वित्तविहीन सेवाओं में नियुक्त हुए थे को अर्हकारी सेवा तथा विधिमान्यकरण अधिनियम 2021 के अंतर्गत गठित मंत्रिमंडल उपसमिति में विचार करते हुए पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित के जाने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में जनपद देहरादून के जिलाध्यक्ष संजय बिजल्वाण , जनपद टिहरी के जिला अध्यक्ष महादेव मैठाणी, जनपद देहरादून के जिला मंत्री अनिल कुमार नौटियाल , दिनेश डोबरियाल ,आर0सी0 शर्मा , गिरीश सेमवाल, त्रिलोक सिंह भंडारी , चित्रमणि लखेड़ा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!