10 वीं की छात्रा की मार्मिक कहानी,स्कूल जाने की बजाय घोड़ा पालने को मजबूर हुई छात्रा,शिक्षकों ने मदद को बढ़ाए हाथ

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा की ऐसी कहानी है हम आपको बताने जा रहे है,जिसे आप पूरा सुनेगी तो आप भी 10 वीं में पढ़ने वाली छात्र के हौसले को भी सलाम करेंगे,जिस उम्र में छात्रों की ऊपर अभिभावक का साया इस कदर होतो है,मानो छात्रों को पढ़ाई को पढ़ाई के सिवाय कुछ नहीं सूझता है,उस उम्र में यदि किसी छात्रा के ऊपर परिवार की जम्मेदारी आ जाये तो आप समझ सकते है,कि छात्रा पर क्या गुजर रही होगी। लेकिन 10 वीं की छात्रा शोभा भट्ट के लिए अब कई शिक्षक मदद के लिए आगे आ चुके हैं, जिसके लिए शिक्षकों के द्वारा आन्दोलन #सोन #चिरैया शुरू किया गया है। दसअसल 10 की छात्रा शोभा भट्ट पर एक तरफ स्कूल की पढाई का जिम्मा है,तो दूसरी तरफ विकलांग बीमार पिता के इलाज के लिये धन की आवश्यकता,लेकिन 10 की इस छात्रा के हौसले इतने बुलन्द है,कि उसने परिवार के खर्च चलने और बीमार पिता के उपचार के लिए किसी के आगे हाथ फैलाने की बजाय,घोड़े के जरिए आय कमाना उचित समझ रही है,दरअसल जिस घोड़े के जरिये वह थोड़ी बहुत आय कमा रही है,वह उन्ही का जिससे उसके पिता आय कमाते थे,लेकिन आज पिता बीमार है,इस लिए वह स्वयं घोड़े से समान ढोकर आय प्राप्त कमा रही है। लेकिन इस वजह से वह पढ़ाई नहीं कर पा रही है,और यह बात शोभा के स्कूल के शिक्षकों को तब पता चली जब वह कई दिन से स्कूल नहीं आयी है,स्कूल न आने की वजह शिक्षकों को पता चली तो अब शिक्षक अपने स्तर से छात्रा की मदद के लिए आगे आए ताकि शोभा के पिता के उपचार में दिक्कत न हो और शोभा अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। लेकिन जो मदद अभी तक हुई है वह नाकाफी है,इसलिए अगर कोई यदि छात्रा की सूद लेता है,तभी 10 की इस छात्रा का जीवन संवर सकता है। क्योंकि छात्रा के ऊपर माँ और पिता को पालने की जिम्मेदारी आ गयी है। यही सोचकर कई शिक्षकों ने मिलकर एक आन्दोलन #सोन #चिरैया चलाया है..शुरुआत राजकीय इंटर कॉलेज बालातड़ी, ब्लॉक-पाटी जिला-चंपावत से हुई है। यदि कोई छात्रा की मदद करना आर्थिक मदद करना चाहता है,तो वह NEFT ,गूगल पे के स्क्रीन शॉट को अपने नाम पते के साथ इस नम्बर(8958653161 रवि बगोटी स.अ.राजकीय इंटर कॉलेज गैंडाखाली चम्पावत 7351989954 चंद्र प्रकाश स.अ.राजकीय इंटर कॉलेज बालातड़ी चंपावत) पर भेजें सकते हैं।

खाते का विवरण इस प्रकार है
कु. शोभा भट्ट C/O मनोज कुमार जोशी स.अ. रा.इ.का.बालातड़ी
खाता संख्या- 32278944398
IFSC – SBIN0007656
ब्रांच नाम-भारतीय स्टेट बैंक पाटी जिला चम्पावत उत्तराखण्ड
Phone pe और google pay नंबर- 7409593312

सम्पर्क सूत्र- 7088382129 / 7351989954

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!