उत्तराखंड से बड़ी खबर

युवा विधायक का अनोखा अंदाज,आपदा प्रभावितों को गले लगाकर दिला रहे है दिलासा,जोखिम भरे रास्तों की बाधा पार कर पहुँच रहे जनता के बीच

टिहरी : बीते दिनों बारिश ने टिहरी ओर देहरादून में कहर बरपाया। कई लोग बेघर हो गए। कईयों ने अपनों को खो दिया और कई अभी भी अपनों की तलाश में हैं। किसी की रोजी रोटी छिन गई।

ऐसा ही घटना कीर्तिनगर ब्लॉक के बढियारगढ़ के गहड़ गांव के सुरजन कुमार के साथ भी घटी। जहां सुरजन की आजीविका का एक सहारा उसकी दुकान आपदा की भेंट चढ़ गई। जब स्थानीय विधायक विनोद कंडारी आपदा पीड़ितों का हाल पूछने निकले तो सुरजन विधायक के गले लग कर जोर जोर से रोने लगा।

वहीं विधायक विनोद कंडारी ने उसका ढांढस बंधाया और सुरजन को दिलासा दिया कि उसकी नई दुकान को बनाने के लिए सरकार पूरी मदद करेगी अब इस पूरी घटना को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर दिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे विधायक विनोद कंडारी की लोग तारीफ कर रहे है।

कडाकोट पट्टी खर्क गांव में आपदा से जहां रास्ते बंद हो चुके हैं तो वही विधायक विनोद कंडारी खतरनाक रास्तों से भी गुजर कर जनता के बीच पहुंच रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!