शिक्षा विभाग में तिरंगा यात्रा का दिख रहा है खास उत्साह,शिक्षा महानिदेशक की मौजूदगी में मयूर विहार से हजारों शिक्षकों की मौजूदगी में निकली तिरंगा यात्रा

देहरादून। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव को मनाने के रूप में जहां देश भर में हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तराखंड में भी आजादी के अमृत महोत्सव मनाने को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जहां लोग खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं,तो वही तिरंगा यात्रा निकालकर भी आजादी के अमृत महोत्सव को मनाया जा रहा है। शिक्षा विभाग के द्वारा जहां तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में निकाली गई थी, वही स्कूलों के साथ शिक्षा विभाग के दफ्तर में भी तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। आज देहरादून की मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई,जिसमें शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के साथ देहरादून जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल सती भी मौजूद रहे, तो वही शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रावत के साथ हजारों शिक्षक तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल सती के निमंत्रण पर शिक्षा विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी यात्रा में शामिल होने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां से तिरंगा यात्रा कई किलोमीटर पैदल निकाली गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!