कई स्कूलों और प्रशिक्षण संस्थानों में दो दिन रहेगा अवकाश,खास वजह से अवकाश किया है घोषित

देहरादून । जिलाधिकारी सोनिका ने अवगत कराया है कि जनपद-देहरादून (वन अनुसंधान संस्थान-FRI) में 8 एवं 9 दिसंबर 2023 को आयोजित उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन, 2023 ( Global Investor Summit 2023 ) के अवसर पर महानुभावों के आवागमन एवं उनके सुरक्षा मानको को लेकर यातायात रूट परिवर्तन के फलस्वरूप सम्बन्धित मार्गाे से प्रभावित शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व अभिभावको को आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, जिसके मध्यनजर 08 व 09, दिसम्बर, 2023 को नगर निगम, देहरादून तथा विकासखण्ड- सहसपुर, डोईवाला, रायपुर एवं विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत सभी समस्त शासकीय, अशासकीय, व निजी शिक्षण/प्रशिक्षण संथानों में अवकाश घोषित किया गया है।

नगर निगम,देहरादून, विकासखण्ड विकासनगर, सहसपुर, रायपुर एवं डोईवाला, क्षेत्रान्तर्गत, समस्त स्कूल/विद्यालय एंव आंगनबाडी केन्द्र, समस्त प्राथमिक ,जूनियर/हाई स्कूल इण्टरमीडिएट कॉलेज, , समस्त स्नातकोत्तर/विश्वविद्यालय, समस्त आईटीआई एंव पॉलीटेक्निक कॉलेज,समस्त कोचिंग/पुस्कालय एंव स्पोर्टस सेन्टर तथा समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में अवकाश रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!