उत्तराखंड में आज कोरोना के 2991 नए मामले आए सामने,4854 मरीज हुए स्वस्थ
देहरादून। उत्तराखंड मैं आज कोरोना की 2991 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 4854 लोग पूर्णा से स्वस्थ भी हुए हैं, 53 लोगों की कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में मौत भी हुई है। वही एक्टिव केस का आंकड़ा घटकर उत्तराखंड में 43520 पहुंच गया, तो रिकवरी रेट 82% से ऊपर पहुंच गया है। जिलों की बात करें तो आज अल्मोड़ा में 150 नए मामले सामने आए हैं तो बागेश्वर में 68, चमोली में 175,चंपावत में 28,देहरादून में 414, हरिद्वार में 283, नैनीताल में 370, पौड़ी गढ़वाल में 94, पिथौरागढ़ में 122,रुद्रप्रयाग 98, टिहरी गढ़वाल में 196, उधम सिंह नगर में 815 उत्तरकाशी में 79 नए मामले सामने आए है।