देहरादून

मानव संसाधन विकास मंत्री ने दी छात्रों को बड़ी सौगात,गर्मियों की छुट्टियों में भी मिडेमिल का लाभ,डीबीटी के माध्यम से मिलेंगे पैंसे

देहरादून । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज सभी राज्यों के साथ विडियों कांफ्रेसिग के माध्यम से बातचीत की जिसमें राज्यों के शिक्षा मंत्रियों साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी राज्यों से छात्रों की पढाई को लेकर भी फीड बैक लिया कि उनके राज्यों में किस तरह लाॅक डाउन में छात्र पढ़ाई कर रहे। विडियों कांफ्रेसिग में उत्तराखंड से उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद  पाण्डेय ने भी शिरक्त कर उत्तराखंड के छात्रों की पढ़ाई किन किन माघ्यमों से हो रही है इसकी जानकारी दी,शिक्षा मंत्री अरिवंद पाण्डेय ने बताया कि उत्तराखंड में दूदर्शन के माध्यम के साथ ही आॅनलाईन क्लाॅस के माध्यम छात्र पढ़ाई कर रहे है। वहीं वडियों कांफ्रेसिंग के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान मिडेमिल योजना के तहत छात्रों को चावल के साथ दाल सब्जी फल आदि प्रोटिन वस्तुओं के बदले डिबीटी के माध्यम से पैंसे देने की बात कही है। यानी ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्रों को मिडेमिल भोजन के बदले घर के लिए चावल और चावल के साथ दाल आदि के लिए पैंसे देने की बात कही है। वहीं उत्तराखंड सर्वशिक्षा अभियान के अपर परियोजना निदेशक मुकल सति का कहना है उत्तराखंड में लाॅक डान के दौरान से ही छात्रों को चावल के साथ डीबीटी के माध्यम से दाल और सब्जी के बदले पैंसे भेजे जा रहे है। मुकल सति का कहना है कि प्राथमिक स्कूलों के छात्रों को प्रति दिन के हिसाब से 100 ग्राम चावल और जूनियर हाईस्कूल के छात्रों को 150 ग्राम चावल दिए जा रहे है। यानि कुल मिलाकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी सौगात इस साल ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान के  दौरान दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!