शिक्षा मंत्री का शरहानीय कदम ,अनाथ तीन भाई बहन की पढ़ाई और भरण – पोषण का जिम्मा उठाएंगे अरविंद पांडेय

देहरादून । शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने अपनी विधानसभा क्षेत्र गदरपुर में अनाथ तीन भाई बहन के पढ़ाई और भरण – पोषण का जिम्मा उठाया है,जी हां राजीव सैनी और उसके भाई-बहनों की पढ़ाई और भरण-पोषण की जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय उठाएंगे। सोमवार को अरविंद पांडेय ने अनाथ भाई बहन की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की थी और मंगलवार को उस घोषणा को पूरा भी कर दिया। आपको बतादे कि राजीव की सोमवार को सोखा नगला गुरुद्वारे में अचानक शिक्षा मंत्री से मुलाकात हुई थी। राजीव के पढ़ने की ललक को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने उनकी जिम्मेदारी ली। मंगलवार को उन्होंने विद्यालय में राजीव सैनी का फूल मालाओं से स्वागत किया। पांडेय ने कहा कि शिक्षा के प्रति सजग और ललक रखने वाले राजीव सैनी जैसे बच्चे समाज में अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। शिक्षा, समर्थ समाज की आधारशिला है। उन्होंने आह्वान किया कि जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं। लेकिन, उनके पास संसाधन नहीं हैं। ऐसे बच्चों की मदद के लिए सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए। आपको बतादे कि सोखा नगला गुरुद्वारे में अरविंद पांडेय की मुलाकात राजीव से हुई थी। तब शिक्षा मंत्री ने राजीव से पूछा कि कौन सी कक्षा में पढ़ते हो, जिसके जवाब में राजीव ने जवाब दिया कि वह पढ़ते नहीं है। अपने भाई बहनों के भरण-पोषण के लिए 1500 रुपए की नौकरी करते हैं। जिस पर शिक्षा मंत्री ने राजीव को पढ़ने के लिए कहा तो राजीव ने हामी भर दी इसके बाद शिक्षा मंत्री ने राजीव के साथ उनके दोनों भाई बहन की पढ़ाई खर्चे के साथ भरण-पोषण की जिम्मेदारी भी उठाने की बात कही। कुल मिलाकर देखें तो शिक्षा मंत्री का यह कदम वास्तव में प्रेरणादायक है क्योंकि जो बच्चे अनाथ होने या गरीबी के चलते पढ़ नही पाते है,उन्हें पढ़ने लिखने का अवसर इस तरह से मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!