उत्तराखंड: ऑक्सीजन की कमी से अस्पताल में 5 मरीजों की मौत,जिला अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

देहरादून। रूड़की के विनय विशाल अस्पताल में उपचाराधीन पांच लोगों की मौत के मामले में जेएम मजिस्ट्रियल जांच बिठा दी है बताया गया था कि ऑक्सीजन की कमी से सोमवार देर रात पांच लोगों की मौत हो गयी थी। जानकारी के अनुसार रूड़की के विनय विशाल अस्पताल में करीब 80 मरीज कोविड का उपचार करवा रहे हैं जिसमें से कई लोग ऑक्सीजन पर हैं बताया गया है कि रात करीब 12:30 पर अस्पताल चिकित्सकों द्वारा मरीजों के तीमारदारों को बताया गया कि अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने वाली है और वह लोग अपने मरीजों को कहीं और ले जाएं जहां ऑक्सीजन की व्यवस्था हो। वहीं अस्पताल की ओर से इस प्रकार की बात सुनकर परिजनों में अफरा तफरी मच गई और उन्होंने अपने स्तर से भी भागदौड़ शुरू की।वहीं बताया गया है कि रात करीब 2 बजे ऑक्सीजन खत्म हुई तो कुछ लोगों के प्रयास से छोटे ऑक्सीजन सिलेण्डरों का इंतजाम अस्प्ताल प्रबंधन ने किया और मरीजों को ऑक्सीजन देने का प्रयास किया लेकिन रात करीब 3 बजे तक यह ऑक्सीजन भी समाप्त हो गयी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन भी ऑक्सीजन का इंतजाम नही कर पाया हालांकि कुछ मरीजों की माने तो अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह प्रयास में जुटा रहा और सुबह 5 बजे जाकर ऑक्सीजन का इंतजाम हो पाया और मरीजों को ऑक्सीजन मिल पाई। अस्पताल की ओर से मरीजों के तीमारदारों को बताया गया कि उन्हें मिलने वाला ऑक्सीजन का कोटा सरकार की ओर से आधा कर दिया गया है। वहीं बताया गया कि इस बीच 5 मरीजों की मौत हुई।  वहीं ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि मामला गम्भीर है मामले में मजिस्ट्रियल जांच बिठा दी गयी है जिसके पैनल में प्रशासन के अलावा मेडिकल एक्सपर्ट को भी शामिल किया गया है जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि खामी कहाँ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!