उत्तराखंड बना विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय ‘ई-ग्रंथालय’’ स्थापित करने वाला पहला राज्य,छात्रों की राह हुई आसान

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय से राज्य के शासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में ‘‘ई-ग्रंथालय’’ का शुभारम्भ किया। प्रदेश के 05 विश्वविद्यालय एवं 104 महाविद्यालय ई-ग्रंथालय से जुड़ चुके हैं। ई-ग्रन्थालय से लाइब्रेरी का मैनेजमेंट सिस्टम डिजिटल प्रारूप पर होगा। इससे शिक्षकों, विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षण कार्य में काफी सुगमता होगी। सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को एक पोर्टल से जोड़ा जा रहा है। यदि किसी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में कोई पुस्तक उपलब्ध न हो तो, इनके एक ही पोर्टल पर जुड़ने से ई-ग्रन्थालय के माध्यम से विद्यार्थियों सभी पुस्तकों का अध्ययन करने में सरलता रहेगी। ई-ग्रन्थालय के माध्यम से विद्यार्थियों को 35 लाख पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। जिससे ढाई लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इससे जुड़ेगे। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धनसिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने ई-ग्रंथालय के माध्यम से प्रदेश के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयो को जोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!