उत्तराखंड : कोरोना की वजह से बोर्ड परीक्षा से छूटे छात्रों के लिए बड़ी खबर,बिना परीक्षा दिए मिल जाएंगे नम्बर
देहरादून । उत्तराखंड बोर्ड के उन परिक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है जिनकी परीक्षा कोराना वायरस महामारी के चलते कंटेंमेंटन जोन की वजह से छूट गई थी,जी हां जिन छात्रों की परीक्षा कंटेंमेंटन जोन की वजह से छूट गई उन छात्रों को सीबीएसई की तर्ज पर एवरेज मार्क दिए जाएंगे,जिसके लिए बोर्ड ने उत्तराखंड शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का का कहना है कि बोर्ड के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। बोर्ड ने जो प्रस्ताव भेजा उसके तहत शासन ने हामी भरी तो 500 ऐसे छात्रों को ऐवरेज मार्क दिए जाएंगी जिनकी परीक्षा कोराना वायरस की वजह से छूट गई थी। बाताया जा रहा है एवरेज मार्क 3 विषयों के नम्बरों के आंकलन पर दिए जाएंगे। एवरेज मार्क दिए जाने बाद भी यदि कोई किसी छात्र को लगता है उसको कम नम्बर मिले है तो वह परीक्षा परिणाम आने के एक माह बाद तक परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकता है,यानी जो छात्र संतुष्ट न हो उसके लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि ऐसा कम ही होगा कि एवरेज मार्क के बाद छात्र असंतुष्ट हो।