उत्तराखंड : भाजपा विधायक ने अपनी सरकार खड़े किए सवाल,सरकार में किसी माई बाप होने की कही बात,निशाने पर डीएम

देहरादून। जनप्रतिनिधियों की बात को अनदेखा और अनसुना करने को लेकर कुछ दिनों पहले उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी विभागों के आला अधिकारियों के साथ जिला अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों का सम्मान करने और जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनहित के मुद्दों का निस्तारण करने के निर्देश दिए थे । जिससे सवाल भी खड़े हुए थे कि आखिर मुख्य सचिव को यह आदेश ऐसे समय में क्यों करना पड़ा जब जनप्रतिनिधियों के द्वारा इसको लेकर आवाज नहीं उठाई गई कि अधिकारी उनकी बातों को सुन नहीं रहे । लेकिन अब धीरे-धीरे मामला समझ में आने लग गया है कि आखिर त्रिवेंद्र सरकार में अधिकारी किस तरह बेलगाम है। जो जनप्रतिनिधियों की बातों को अनदेखा ही नहीं जनप्रतिनिधियों की याददाश्त को कमजोर तक कह रहे हैं । जी हां उधम सिंह नगर जिले के जिला योजना की बैठक के दौरान जिलाधिकारी की बात से भाजपा विधायक राजेश शुक्ला इस तरह अपमानित हुए कि वह बैठक छोड़कर ही चले गए। दरअसल पूरा मामला जिला योजना की बैठक के दौरान का है जब उधम सिंह नगर जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तराखंड सरकार में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक जिले के विधायकों के साथ जिले के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे । इसी दौरान किच्छा से भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने जिला अधिकारी से कुछ सवाल पूछ लिया जिस पर जिलाधिकारी ने विधायक को याददाश्त कमजोर होने की की खरी खोटी सुना दी । इसी बात से नाराज होकर भाजपा विधायक बैठक छोड़कर चले गए लेकिन एक यक्ष प्रश्न हुआ अपनी सरकार पर भी खड़ा करके कर गए।

इस सरकार में है कोई माई बाप जो सुनेगा उनकी

भाजपा विधायक बेशक बैठक छोड़कर चले गए हैं,लेकिन त्रिवेंद्र सरकार पर भी भाजपा विधायक ने यक्ष प्रश्न खड़ा कर दिया । जी हां बैठक छोड़ने से पहले प्रभारी मंत्री  मदन कौशिक से सीधे सीधे शब्दों में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने कह दिया, कि हमारी बात को तो कोई अधिकारी सुनता ही नहीं है क्या इस सरकार में कोई माई बाप भी है जो हमारी बात सुनेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!