उत्तराखंड भाजपा में खलबली,भाजपा विधायक ने जिलाधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा, विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग

देहरादून । उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है । जी हां उत्तराखंड के भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजकर उधम सिंह नगर जिले के जिला अधिकारी नीरज खैरवाल की शिकायत की है । आपको बता दें कि कुछ दिन पहले प्रभारी मंत्री मदन कौशिक के द्वारा उधम सिंह नगर जिले की खनन न्यास व आपदा मद से जब किच्छा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी मांगी गई तो जिला अधिकारी ने उन्हें अपमानित करते हुए याददाश्त कमजोर होने की बात कही गई जिस पर राजेश शुक्ला ने नाराजगी जताते हुए बैठक को छोड़ दिया था।

विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में राजेश शुक्ला ने कहा है कि मैं उत्तराखंड विधानसभा का निर्वाचित सदस्य हूं और यह मेरा विशेष अधिकार है । कि मैं सार्वजनिक सरकारी बैठकों में जिला अधिकारी से सूचना मांग सकता हूं,तथा मुझे सूचना देने या उत्तर देने की बजाय जिलाधिकारी सार्वजनिक रूप से यह कहे कि माननीय विधायक की यादाश्त कमजोर रहता मांगने पर सूचना भी न दें यह न केवल मेरा अपमान है । बल्कि मेरा विशेषाधिकार हनन है । यह एक विधानसभा के सदस्य के नाते मुझ में निहित है । अतः इस सूचना को संज्ञान लेकर मेरा विशेषाधिकार हनन करने वाले एवं मेरे सार्वजनिक रूप से अपमान करने वाले जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नीरज खैरवार के विरुद्ध संवैधानिक सम्मत कार्रवाई करने की कृपा करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!