उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड : 70 विधानसभाओं में बीजेपी की वर्चुवल रैली का कल होगा आगाज,कार्यकर्ता पूछ सकेंगे अपने नेताओं से सवाल

देहरादून । मोदी सरकार 2 के 1 साल पूरे होने पर जहां दो बड़ी वर्चुअल रैलियों का आयोजन भाजपा कर चुकी है, वही प्रदेश की 70 की 70 विधानसभाओं में भाजपा वर्चुअल रैली का आयोजन करने जा रही है, जिसकी शुरुआत कल से होगी, चार केंद्रीय नेताओं के साथ उत्तराखंड भाजपा के पांचों सांसद, प्रदेश सरकार की सभी कैबिनेट मंत्रियों समेत,उत्तराखंड भाजपा के कई नेता विधानसभावार वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे । हर विधानसभा में भाजपा ने 1000 से 2000 कार्यकर्ताओं को सीधे ऑनलाइन जोड़ने का लक्ष्य रखा है । एक दिन में करीब 10 विधान सभाओं में ये रैली भाजपा आयोजित करेगी।

कल से होगी शुरुवात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूरा होने पर चल रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस 23 जून से सभी विधान सभा क्षेत्रों में वर्चुअल काँफ़्रेंस का आयोजन शुरू हो रहा है जो 26 जून तक चलेगा। इस सम्बंध में प्रदेश प्रभारी श्याम ज़ाजू ने आज वीडियो काँफ़्रेंस कर इस सम्बंध में दिशा निर्देश दिए ।भाजपा प्रदेश महामंत्री व कार्यक्रमों के प्रभारी श्री राजेंद्र भंडारी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा होने पर चल रहे आयोजनों के क्रम में नेतृत्व में उत्तराखंड में डॉ श्याम प्रसाद मुख़र्जी के बलिदान दिवस 23 जून से प्रदेश में समस्त विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल काँफ़्रेंस आयोजित की जा रही हैं। जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री सहित प्रदेश व देश के वरिष्ठ नेता मुख्य अतिथि के रूप सम्बोधित करेंगे।

1 घण्टे की होगी कांफ्रेंस,कार्यकर्ता पूछ सकेंगे सवाल

उन्होंने बताया कि इन काँफ़्रेंस में अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पीएमओ में राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह,उत्तराखंड के सांसद,प्रदेश सरकार के मंत्री, केंद्रीय सचिव श्री तरुण चुघ, पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन , प्रदेश महामंत्री आदि शामिल हैं। राजेन्द्र भंडारी के अनुसार आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्याम ज़ाजू ने वीडियो काँफ़्रेंस के माध्यम से विधानसभा काँफ़्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने वाले पदाधिकारियों से चर्चा की और उन्हें इस सम्बंध में महत्व पूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया। काँफ़्रेंस में मोदी सरकार की उपलब्धियों,राज्य सरकार के विकास कार्यों व कोरोना पर मुख्य चर्चा होगी। काँफ़्रेंस का समय एक घंटा रखा गया है जिसमें पहले चालीस मिनट सम्बोधन व शेष बीस मिनट कार्यकर्ताओं के प्रश्नों के उत्तर के लिए रखे गए हैं । इन काँफ़्रेंस के संयोजक सम्बंधित भाजपा विधायक और जहां भाजपा विधायक नहीं हैं वहाँ ज़िलाध्यक्ष द्वारा नामित पदाधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!