उत्तराखंड कांग्रेस का ऐलान, प्रदेश के हर पेट्रोल पम्प पर करेंगे विरोध – प्रदर्शन,हर हफ्ते होगा विरोध

देहरादून । पेट्रोल – डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन लगतार जारी है,लेकिन अब कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन को बड़ा स्वरूप देते हुए बड़ा कार्यक्रम पेट्रोल – डीजल के बढ़ते दामों को लेकर तैयार किया है, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश व्यापी कार्यक्रम घोषित कर दिया। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश भर में पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ लंबी लड़ाई का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत छह जुलाई को प्रातः साड़े ग्यारह बजे प्रदेश भर के सभी पेट्रोल पम्पों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सात – सात लोगों की टोलियां जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री विधायक,पूर्व विधायक , प्रदेश पदाधिकारी व जिला महानगर अध्यक्ष व ब्लॉक व न्याय पंचायत व वार्ड के पदाधिकारी भी शामिल होंगे एक घण्टे पेट्रोल पंप पर उपस्थित रह कर हाथों में तख्तियां ले कर पेट्रोल डीजल मूल्यों से हो रही लूट का वोरोध प्रदर्शित करेंगे व पंप पर पेट्रोल डीजल भरवाने वाले उपभोक्ताओं को पार्टी की ओर से तैयार पर्चा सौंपेंगे। धस्माना ने बताया कि छह जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह देहरादून शहर के किसी एक पेट्रोल पंप से इस अभियान की शुरुआत करेंगे व हर जिले में पार्टी के जिला अध्यक्षों के संयोजकत्व में जिला महानगरों के सभी पम्पों में एक साथ कार्यक्रम होगा। धस्माना ने कहा कि हर सप्ताह के सोमवार को साड़े ग्यारह से साड़े बारह तक एक घण्टे यह कार्यक्रम तब तक चलेगा जब तक केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही लूट को समाप्त कर जनता को राहत नहीं दे देती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!