उत्तराखंड : देहरादून जिला पंचायत ने प्रथम स्थान किया हासिल,लाखों रुपये की राशि इनाम में की हासिल
देहरादून । केंद्र सरकार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिए जाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार हेतु उत्तराखंड में प्रथम पुरस्कार के लिए देहरादून जिला पंचायत को चुना गया है। केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2018 -19 के लिए देहरादून जिला पंचायत को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार प्रदान किया गया है देहरादून जिला पंचायत की अध्यक्ष मधु चौहान ने प्रथम स्थान पाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वर्ष 2018 – 19 में जिला पंचायत की आम बैठक एवं समितियों की बैठक के नियम अनुसार आयोजित की गई हैं । जिससे जिला पंचायत द्वारा अपने निजी स्रोतों से आय में वृद्धि हेतु प्रयास किए गए । इसके अतिरिक्त जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं महिलाओं के उत्थान हेतु भी प्रयास किए गए,जिस कारण देहरादून जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वही अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत देहरादून राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी का कहना है कि भारत सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं जिनमें प्रथम स्थान आने वाले जिला पंचायत को 50 लाख तथा क्षेत्र पंचायत को 25 लाख ग्राम पंचायतों को 5 से 10 लाख की धनराशि प्रदान की जाती है।