उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने कोरोना महामारी में कर दिखाया कमाल,केंद्र सरकार ने की सरहाना,सीएम ने दी शुभकामनाएं

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने लॉक डाउन के दौरान और अनलॉक होने के बाद कमाल कर दिखाया है,जिसकी सरहाना केंद्र ने भी की है,केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग ने अपने आफिशियल ट्विटर एकाउंट से उत्तराखंड राज्य का ही जिक्र किया है,जिसमे उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन में भी मिड़ डे मिल का पैसा जरूरतमंद बच्चों के खातों तक पंहुचाने की सरहाना की गयी है। सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम की प्लानिंग इसके पीछे अहम रही है। यही वजह रही की लॉक डाउन जैसी मुश्किल परिस्थितियो में भी 38 करोड रूपये जरूरतमंद बच्चों के खातो में पंहुच गये। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत लाक डाउन के दौरान उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्कूली छात्रों को मिड डे मिल योजना के तहत 38 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराने के प्रयासों की सराहना की है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस उत्कृष्ट प्रयास के लिये सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्मिकों की भी सराहना की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारत सरकार द्वरा की गई इस सराहना को अधिकारियों के मनोबल को ऊंचा करने वाला बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाक डाउन के दौरान प्रदेश के लाखो स्कूली छात्रों को मिड डे मील के लिये धनराशि उपलब्ध कराया जाना निश्चित रूप से सराहनीय पहल रही है।

शिक्षा सचिव ने कर दिखाया कमाल

कोरोनावायरस महामारी के दौर में जब लोग डाउन की बंदिशें से थी, उस समय शिक्षा विभाग के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की मॉनिटरिंग के चलते शिक्षा विभाग के अधिकारियों और उन शिक्षकों ने जरूरतमंद छात्रों को डीबीटी के माध्यम के साथ कैश राशि देकर मिडेमिल की इस योजना को देश के अन्य राज्य से ऊपर सफलता में पहुंचा दिया जहां इस समय कोई राज्य नहीं पहुंचा है । यहाँ तक कि शिक्षा विभाग ने उन छात्रों को भी इस योजना का लाभ पहुंच दिया है,जिनका नया एडमिशन हुआ है,और वह अभी तक स्कूल नही पहुंचे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!