उत्तराखंड : सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते में कटौति किए जाने से कर्मचारी संगठनों में दोहरी राय,कुछ सरकार के साथ कुछ हुए नाराज
जनरल ओबीसी मोर्चा और सचिवालय संघ सरकार के साथ
राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद ने जहां 4 प्रतिशत बढाएं जाने वाले महंगाई भत्ते में कटौति को लेकर रोष व्यक्त किया है वहीं जनरल ओबीसी मोर्चा और संचिवालय संघ ने सरकार के फैसले के साथ खड़े होने की बात कही है। जनरल ओबीसी मोर्चा और संचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि सरकार ने जो फैसला लिया उस फैसले के साथ वह सरकार के साथ है। लेकिन प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार को प्रपोजल भेजकर कर्मचारियों को आयकर से छूट देनी चाहिए।
विधायकों के वेतन में भी की गई है कटौति – कौशिक
कुछ कर्मचारी संगठन और कर्मचारियों के द्धारा 4 प्रतिशत बढाएं जाने वाले महंगाई भत्ते में कटौति को लेकर सरकार पर सवाल उठाएं जाने पर शासकीय प्रवक्त मदन कौशिक का कहना है कि सरकार ने ऐसा नहीं है कि केवल कर्मचारियों के बढ़ाएं जाने वाले महंगाई भत्ते में कटौति की है। सरकार ने सभी विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौति और विधायक निधि में कटौति की है। मदन कौशिक का कहना है कि ये समय ऐसा नहीं है कि किसी फैसले पर रोष व्यक्त किया जाएं, ये समय महामारी से लड़ने का है इसलिए सरकार जो भी फैसले ल रही है सभी को उन फैसलों के साथ होना चाहिए।