उत्तराखंड : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर,स्कूलों में ही रोजगार पाने की मिलेगी शिक्षा

देहरादून । उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है । जी हां सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अब अपने ही स्कूल में रोजगार परक शिक्षा हासिल करने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है, प्रदेश के 200 स्कूलों में स्किल डेवलपमेंट के तहत वोकेशनल कोर्स शुरू होने जा रहा है। शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है कि उत्तराखंड रोजगार परक शिक्षा के लिए प्रदेश के छात्रों लिए अच्छी खबर है कि उनहे स्किल डेवलपमेंट एक विषय के रूप में पढ़ने को मिलेगा। नई शिक्षा नीति में भी रोजगार परक शिक्षा को लागू किया गया है,लेकिन प्रदेश के 200 स्कूलों में जल्द रोजगार परक शिक्षा शुरू होने जा रही है। एक

बोर्ड से भी मिल चुकी है मान्यता

स्किल डेवलपमेंट के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को एक विषय के रूप में पढ़ने को मिलेगा,साथ ही प्रयोशालाएं भी इसके लिए स्कूलों में बनाई जाएंगी,प्लंबर,टूरिज्म,ब्यूटीशियन,अग्रीकल्चर,रिेटेल मार्केंटिंग समेत 8 ऐसे कोर्स इसमें शामिल किए गए है,जो छात्रों का जीवन बदल सकते है। अपर राज्य परियोजना निदेशक,समग्र शिक्षा मुकल सति का कहना है कि स्किल डेवलपमेंट के तहत वोकेशनल कोर्स के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद से भी मान्याता मिल चुकी है। केंद्र सरकार के द्धारा स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू करने की योजना हैं। जिसमें 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देगी तो 10 प्रतिशत राशि प्रदेश सरकार योजना में देगी। छात्रों के लिए यह एक सुनहरा मौका है कि वह अपना कैरियर भी इन कोर्स के माध्यम से बना सकते है।

छात्रों के पास अच्छा मौका

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए वास्तव में यह एक अच्छा मौका है जब वह वोकेशनल कोर्स के जरिए अपने भविष्य की राह पढ़ाई के साथ – साथ ही चुन सकते है। पढ़ाई के साथ यदि छात्रों को रोजगार परक शिक्षा मिलती है तो छात्रों को फिर बेराजगारी की मार नहीं झेलनी पड़ेगी,बहरहाल देखना ये होगा कि आखिर कितनी जल्दी शिक्षा विभाग इस योजना को धरातल पर उताराता है,जिससे छात्रों को इसका लाभ मिलाना शुरू हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!