उत्तराखंड : पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कई दिग्गजों ने आज कराया नामांकन,जानिए किन प्रत्याशियों ने नामांकन के आखिरी दिन कराया नॉमिनेशन

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लालकुआं सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले हरीश रावत ने पूजा पाठ किया. उन्होंने इस विषय पर कहा कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेने के लिये मैं लालकुंआ की जनता की सेवा के लिए विधिवत रुप से अपने आप को समर्पित कर रहा हूं.  हरीश रावत ने कहा कि इससे पहले भी मेरा लालकुंआ से नाता रहा है। उन्होंने कहा कि मैं दिल से चाहता था कि मैं राज्यभर में घूम-घूम कर अपनी पार्टी का प्रचार करूं. हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी दुष्प्रचार नहीं करे कि मैं राज्यभर में प्रचार कर रहा हूं और चुनाव नही लड़ रहा हूं. मैं लालपुर से अपना पर्चा दाखिल कर रहा हूं और मैं यहीं से चुनाव लडूंगा. 
यह सच है कि इससे पहले मैंने रामनगर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी लेकिन पार्टी ने मुझे लालकुंआ से चुनाव लड़ने के लिए कहा है. मेरी कोशिश रहेगी कि कांग्रेस की विजय लालकुंआ से ही हो।

उत्तराखंड में आज कई दिग्गजों ने कराया नामांकन

लालकुआं से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन

श्रीनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी किया नामांकन श्रीनगर विधानसभा सीट पर ही कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भी किया नामांकन

टिहरी विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में क्या नामांकन कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में धन सिंह नेगी ने भी किया नामांकन

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी मसूरी विधानसभा सीट से किया नामांकन

लैंसडाउन से अनुकृति गुंसाई ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन

डोईवाला विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर बृज भूषण गैरोला ने भी किया नामांकन

भीमताल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में राम सिंह खेड़ा ने भी किया नामांकन, भीमताल विधानसभा सीट से ही कांग्रेस प्रत्याशी दान सिंह भंडारी ने भी किया नामांकन

रुद्रपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा ने भी किया नामांकन

रुद्रपुर विधानसभा सीट से ही भाजपा से टिकट न मिलने से खफा राजकुमार ठुकराल ने भी निर्दलीय प्रत्याशी किया नामांकन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!