उत्तराखंड : ओपन बोर्ड की 10 वीं 12 वीं की परीक्षा रद्द,नम्बर देने के लिए भी प्लान तैयार

देहरादून । राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान ने 10वीं और 12 वीं की परीक्षा रद्द कर दी हैं के परीक्षा दो बार स्थगित की जा चुकी है, लेकिन कोरोना के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच इसका आयोजन नहीं हो पाया है । एनआईओएस देहरादून रीजन के अंतर्गत 10वीं 12वीं के करीब 25000 छात्रों को इन परीक्षाओं का इंतजार था। एनआईओएस देहरादून के क्षेत्रीय निदेशक एसके तंवर ने बताया कि एनआईओएस मार्च-अप्रैल की परीक्षा के समय पर नहीं हो पाई है उन्होंने बताया कि कोरोना और लॉक डाउन के चलते पहले परीक्षाएं स्थगित की गई । इनकी नई तिथि जारी की गई थी इसके बाद दोबारा परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थी । आखिरकार एनआईओएस ने अंतिम रूप से परीक्षाएं रद्द कर दी हैं । अब सभी छात्रों को औसत अंक दिए जाएंगे । एनआईओएस के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया तय किया है । इसी आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा । एनआईओएस देहरादून के अंतर्गत आने वाले उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के 25000 छात्रों के लिए यह फैसला प्रभावित करने वाला है उन्होंने कहा कि जल्द ही रिजल्ट जारी होने की तिथि भी जारी कर दी जाएगी ।
ऐसे होगा मूल्यांकन
– ऐसे छात्र जो कि पूर्व में चार विषयों में पास हो चुके हैं, उनके उन विषयों के औसत के आधार पर आगे का मूल्यांकन किया जाएगा।

– ऐसे छात्र जो कि पूर्व में तीन विषयों में पास हो चुके हैं। उनके श्रेष्ठ दो विषयों के आधार पर बाकी विषयों में औसत अंक दिए जाएंगे।

– ऐसे छात्र जो कि एक या दो विषयों में पूर्व में पास हो चुके हैं, उनके पिछले तीन एग्जाम की परफॉर्मेंस के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।

– ऐसे छात्र जो कि पहली बार एनआईओएस की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले थे, उनके ट्यूटर मार्क्ड एसाइनमेंट या प्रैक्टिकल के विषयों के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।

जो छात्र औसत अंकों से रिजल्ट जारी होने के बाद भी परीक्षा देना चाहेंगे तो परिस्थितियां अनुकूल होने के बाद उन्हें ऑन डिमांड एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें अलग से आवेदन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!