उत्तराखंड : गढ़वाल मंडल में यातायात सेवा शुरू करने को लेकर आदेश जारी,हरिद्वार को नहीं मिली छूट
देहरादून । उत्तराखंड के गढ़वाल मण्डल के ग्रीन जनपद और ऑरेंज जनपदों में यातायात सेवा शुरू करने को लेकर आदेश जारी हो गया है। गढ़वाल मंडल के आयुक्त रविनाथ रमन ने यातायात सेवा शुरू करने को लेकर आदेश जारी किया है। आदेश के तहत ग्रीन जनपदों मेंउत्तरकाशी,चमोली,रूद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल के मुनि की रेती को छोड़कर, और पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार तहसील एवं लक्ष्मण झूला क्षेत्र को छोड़कर ग्रीन जनपद वाले इन जनपदों में सार्वजनिक परिवहन की सेवाएं शुरू हो जाएंगी,शोसल डिटेसिंग को देखते हुए बसों छोटे वाहनों में 50 प्रतिशत सीटों के तहत ही वाहन चलेंगे। वहीं ऑरेंज जॉन देहरादून में के चकराता तहसील और मसूरी में उपतहसील केवल टैक्सी और मैक्सी कैब 50 प्रतिशत यात्रियों साथ संचालित होंगी। वही देहरादून के मैदानी क्षेत्र और हरिद्वार जिले को रेड जोन को देखते हुए किसी भी प्रकार की यातायात सेवा संचालित नहीं होंगी।